21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुसंधान: दोनों पक्षों के बयानों का सत्यापन करने की कवायद तेज, सन्नी के गांव जायेगी पुलिस

पटना " चालक सन्नी हत्याकांड में आरोपित बनायी गयी एसडीओ कुमार अनुज की पत्नी विद्या सिन्हा (प्राथमिकी ) ने महिला थाने में हुए बयान में कहा कि वह कभी सन्नी के गांव खगौल नहीं गयी है. वहीं सन्नी की मां शांति देवी ने अपने बयान में कहा कि एसडीओ साहब की पत्नी सन्नी के साथ […]

पटना " चालक सन्नी हत्याकांड में आरोपित बनायी गयी एसडीओ कुमार अनुज की पत्नी विद्या सिन्हा (प्राथमिकी ) ने महिला थाने में हुए बयान में कहा कि वह कभी सन्नी के गांव खगौल नहीं गयी है. वहीं सन्नी की मां शांति देवी ने अपने बयान में कहा कि एसडीओ साहब की पत्नी सन्नी के साथ अक्सर मेरे घर पर आती थी. वह हमें आंटी बोलती थी और सन्नी को मिलने वाले पांच हजार रुपये मासिक वेतन उनके हाथ में देती थी. पुलिस दोनों तरफ से दिये गये बयानों की जांच कर रही है. इसकी पुष्टि के लिए राजीव नगर पुलिस अब खगौल जाकर सन्नी के पड़ोसियों का बयान लेगी.
कहना है एसडीओ का
एसडीओ कुमार अनुज का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की बात नहीं लिखी गयी है. अंदरूनी कोई चोट नहीं है. उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का दूसरे अनुसंधान केंद्र से दिखवाने की बात कही है, जबकि राजीव नगर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ है कि गरदन की हड्डी नहीं टूटी है, जबकि फांसी के मामले में हड्डी टूटी हुई मिलती है. दूसरा, मौत का कारण हैंगिग नहीं बताया गया है, बल्कि गला दबाने की बात अंकित की गयी है. रिपोर्ट से सुसाइड की पुष्टि नहीं होती है. ऐसे में यह मामला हत्या का है.
अचानक सन्नी के खाते में बढ़ गयी राशि
पुलिस को सन्नी के खाते से मिली मोटी रकम पर भी नजर है. दरअसल सन्नी पांच हजार रुपये मासिक पर एसडीओ की गाड़ी चलाता था, लेकिन उसकी हत्या के बाद जब उसके बैंक खाते में 1.20 लाख रुपये मिले तो पुलिस के कान खड़े हो गये. पुलिस को जांच में पता चला है कि सभी रुपये जुलाई, 2015 से 10 वें महीने के अंतिम सप्ताह तक जमा किये गये हैं. पुलिस को उसके कमरे से राशि जमा की दो परची भी मिली, जिन पर सन्नी का ही नाम था. पैसा कई किस्तों में जमा किये गये थे. इसमें छोटी धनराशि भी जमा की गयी है. सबसे कम 1000 से लेकर 1500 रुपये तक जमा किये गये हैं. सन्नी के पास अचानक आमदनी कैसे बढ़ गयी, पुलिस इसकी जांच कर रही है. इसको लेकर भी पूछताछ की जा रही है.
लाइ डिटेक्टर टेस्ट के लिए लेगी परमिशन
पुलिस ने एसडीओ की पत्नी विद्या सिन्हा से पूछताछ करने के बाद उनका लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराने का फैसला लिया है. पुलिस का मानना है कि वह पुलिस के सामने झूठ बोल रही हैं. इसके लिए पुलिस कोर्ट में आवेदन देकर परमिशन लेगी. इसके बाद उनसे दोबारा पूछताछ की जायेगी. यहां बता दें कि लाइ डिटेक्टर टेस्ट से सही बात उगलवाया जाता है.
केस डायरी कोर्ट में देगी पुलिस
सिटी एसपी मध्य चंदन कुशवाहा ने सन्नी हत्याकांड केस के रिव्यू के दौरान केस डायरी को बारीकी से देखा तथा अब तक के मिले साक्ष्य पर विस्तृत चर्चा की. रिव्यू के दौरान डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर डॉ मोहम्मद शिब्ली नोमानी तथा थानेदार राजीव नगर देवेंद्र कुमार भी मौजूद थे. सिटी एसपी ने केस डायरी को और मजबूत बनाने के निर्देश दिये. यहां बता दें कि सात दिसंबर को केस की सुनवाई के दौरान पुलिस को इस हत्याकांड की केस डायरी कोर्ट को उपलब्ध करानी है. पुलिस की कोशिश है कि हत्या में लगे आरोप को कोर्ट में साबित करने में कोई परेशानी नहीं हो. मालूम हो कि मामले में हत्यारोपितों की पर सात दिसंबर तक के लिए कोर्ट ने रोक लगायी है और पुलिस से केस डायरी तलब की है.
डीएनए रिपोर्ट का है इंतजार : एसएसपी
सन्नी के शव के पास मिले ब्लड के धब्बे की डीएनए रिपोर्ट जल्द आ जायेगी. इससे हत्यारोपितों तक पहुंचने में आसानी होगी. रिपोर्ट के आने के बाद आरोपितों के भी ब्लड सैंपल को डीएनए टेस्ट करा कर दोनों का मेल कराया जायेगा. इससे सही जानकारी निकल कर आयेगी. वहीं कोर्ट से परमिशन लेकर विद्या सिन्हा का लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराया जायेगा.
– विकास वैभव, एसएसपी पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें