17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैफिक लाइट सिस्टम 16 तक शुरू नहीं, तो एजेंसी ब्लैक लिस्टेड

पटना : राजधानी में स्मार्ट ट्रैफिक लाइट सिस्टम को पूरी तरह चालू कराने में बुडको अब तक नाकाम रहा है. उसने जिस एजेंसी को काम सौंपी, वह लेटलतीफी से काम कर रहा है. इसकी चिंता बुडको को भी नहीं है. एजेंसी पर बुडको ने अब तक कोई कार्रवाई भी नहीं की है. कमिश्नर ने बैठक […]

पटना : राजधानी में स्मार्ट ट्रैफिक लाइट सिस्टम को पूरी तरह चालू कराने में बुडको अब तक नाकाम रहा है. उसने जिस एजेंसी को काम सौंपी, वह लेटलतीफी से काम कर रहा है. इसकी चिंता बुडको को भी नहीं है. एजेंसी पर बुडको ने अब तक कोई कार्रवाई भी नहीं की है. कमिश्नर ने बैठक में जब एजेंसी के काम को देखा, तो कहा कि यह तो बहुत ही बुरी स्थिति है. आप संबंधित एजेंसी से काम समय पर नहीं करने का कारण लिखित तौर पर पूछे और जुर्माना भी लगाये.

उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में स्मार्ट ट्रैफिक लाइट सिस्टम के लिए बननेवाले कंट्रोल रूम को 15 दिसंबर तक चालू कर लीजिए. 16 दिसंबर से स्मार्ट ट्रैफिक लाइट सिस्टम पूर्ण रूप से कार्य करना प्रारंभ कर दे, यदि इस समय तक कंट्रोल रूम चालू नहीं हुआ, तो बुडको उस एजेंसी को काली सूची में दर्ज करें. कमिश्नर आनंद किशोर ने अपने कार्यालय कक्ष में स्मार्ट ट्रैफिक लाइट सिस्टम, मल्टीलेवल पार्किंग व मल्टीलेवल पार्किंग से स्टेशन तक बननेवाले एलिवेटेड पाथ वे प्रोजेक्ट तथा डिजाइन को लेकर मंगलवार को समीक्षा बैठक में कई निर्देश दिये.

दस दिसंबर तक सिंक्रोनाइज
एजेंसी ने कहा कि अभी तक 16 इंटेलिजेंट ट्रैफिक लाइट पोस्ट सिंक्रोनाइजड कर लिये गये हैं और 17 इंटेलिजेंट ट्रैफिक लाइट पोस्ट को 10 दिसंबर तक सिंक्रोनाइजड कर लिया जायेगा. एजेंसी ने भरोसा दिलाया है कि 16 दिसंबर से स्मार्ट ट्रैफिक लाइट पोस्ट के साथ कंट्रोल रूम काम करने लगेगा. आयुक्त ने पूर्व में संबंधित एजेंसी को यह निर्देश दिया था कि इंटेलिजेंट ट्रैफिक लाइट सिस्टम के साथ हर पोस्ट पर एएनपीआर कैमरा व पीए सिस्टम लगाने के लिए प्रस्ताव दें. यह काम भी संबंधित एजेंसियों की ओर से अब तक नहीं किया गया है. आयुक्त ने इस वजह से संबंधित एजेंसी से गहरी नाराजगी व्यक्त की व निर्देश दिया कि वे जल्द-से-जल्द संबंधित प्रस्ताव भेजे.
12 तक मल्टीलेवल पार्किंग
प्रमंडलीय आयुक्त ने मल्टीलेवल पार्किंग की समीक्षा करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता जल्द-से-जल्द मल्टीलेवल पार्किंग को शुरू करनी है. इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों व एजेंसियों को कई निर्देश भी दिये. उन्होंने बताया कि मल्टीलेवल पार्किंग के पास बन रहे सड़क के बीच डीवाइडर का काम लगभग पूरा हो गया है बाकी का काम दो दिनों के अंदर पूरा कर लिया जायेगा. पेसू को कहा गया कि मल्टीलेवल पार्किंग के पास बन रहे सड़क पर विद्युत विभाग के कुछ बिजली के खंभे लगे हुए है, उसे वहां से दूसरी जगह लगा लें. आयुक्त ने आज यानी 25 नवंबर तक उन खंभों को हटाने को कहा है. आयुक्त ने मल्टीलेवल पार्किंग के लिए बन रहे सड़क पर जो भी अतिक्रमण है उसे हटाने के लिए अभियान चला कर 26 तथा 27 नवंबर को हटाने का निर्देश दिया.
30 तक फुटपाथ पर सोलिंग
30 नवंबर तक मल्टीलेवल पार्किंग के लिए बन रहे सड़क के किनारे ईंट सोलिंग कर ली जायेगी और पार्किंग से संबंधित सारे कनेक्शन, वाटर सप्लाई, अग्निशमन व्यवस्था की फिटिंग्स कर ली जायेगी. इस तरह 12 दिसंबर से मल्टीलेवल पार्किंग आमलोगों के लिए किसी भी हाल में शुरू कर दिया जायेगा. आयुक्त ने कहा कि पूर्व में भी 29 अक्तूबर को मल्टीलेवल पार्किंग को चालू करने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन, ससमय चालू नहीं किया जा सका. बुडको के पदाधिकारियों ने आयुक्त को बताया कि हर हाल में 12 दिसंबर से मल्टीलेवल पार्किंग को चालू कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें