23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अशांत पड़ोसी: नेपाल की तराई में आंदोलनकारियों पर फायरिंग, पांच मधेशियों की मौत

रक्सौल: राजमार्ग जाम कर सप्तरी के रूपनी व भारदह में प्रदर्शन कर रहे मधेशी मोरचा के कार्यकर्ताओं पर शनिवार की मध्य रात नेपाल पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें पांच आंदोलनकारियों की मौत हो गयी. 25 से अधिक घायल हैं. मधेशी मोरचा सहित विभिन्न संगठनों की बंदी के कारण नेपाल का प्रमुख हाइवे पूर्व-पश्चिम राजमार्ग बंद […]

रक्सौल: राजमार्ग जाम कर सप्तरी के रूपनी व भारदह में प्रदर्शन कर रहे मधेशी मोरचा के कार्यकर्ताओं पर शनिवार की मध्य रात नेपाल पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें पांच आंदोलनकारियों की मौत हो गयी. 25 से अधिक घायल हैं. मधेशी मोरचा सहित विभिन्न संगठनों की बंदी के कारण नेपाल का प्रमुख हाइवे पूर्व-पश्चिम राजमार्ग बंद था. इसके बाद रात के समय पुलिस ने अचानक राज्यमार्ग खुलवाने के लिए कार्रवाई की.

स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस टीम ने आने के साथ ही आंसू गैस के गोले छोड़ने और हवाई फायरिंग शुरू कर दी. एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि पुलिस ने फायरिंग इस प्रकार कि जैसे दीपावली में पटाखा जलाया जाता है. इस दौरान पुलिस की गोली से भारदह मारिनेमा निवासी बिरेन राम व रूपनी के जमुनी मधेपुरा निवासी नागेश्वर यादव की मौत की पुष्टि हुई है.दोनों के सीने में गोली मारी गयी है. दो लोगों के शवों को गायब करने का आरोप नेपाल पुलिस पर लगा है. वहीं, इलाज के दौरान एक घायल की मौत हो गयी, जिसकी पहचान नहीं हो सकी है.
संसद में सांसदों का प्रदर्शन, कार्यवाही टली
काठमांडो (एजेंसी): मधेशियों से जुड़ी पार्टियों के नेपाली सांसदों ने पुलिस फायरिंग पर संसद में हंगामा किया, जिसकी वजह से कार्यवाही टाल दी गयी़ संयुक्त जनतांत्रिक मधेशी मोरचा के सांसदों ने आसन को घेर लिया और स्पीकर ओनसारी घारती मागर द्वारा तराई मधेश जनतांत्रिक पार्टी के सांसद सर्वेंद्र नाथ शुक्ल को समय देने से इनकार पर नारेबाजी करने लगे. इससे पहले मधेश आधारित नेपाली कांग्रेस के सांसदों ने अपनी सीटों पर बैठने से इनकार करते हुए प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से जवाब की मांग की. सांसदों ने ओली पर आरोप लगाया कि वह भारतीय मूल के मधेशियों के प्रदर्शन के प्रति गंभीर नहीं हैं. संसद सत्र के दौरान नेपाली कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष राम चंद्र पौडेल ने आरोप लगाया कि सरकार मौजूदा संकट का समाधान नहीं करना चाह रही.
पुलिस चौकी को भी फूंका
नेपाल पुलिस की इस कार्रवाई के बाद मधेिशयों का आंदोलन और उग्र हो गया है. रविवार को सप्तरी के जिला मुख्यालय राज विराज में प्रदर्शन करते हुए मधेशी मोरचा के कार्यकर्ताओं ने एसपी भीम ढकाल की गाड़ी को आग के हवाले कर िदया. वहीं, रूपनी मोड़ के पास स्थित पुलिस चौकी को भी फूंक दिया गया. डीएम की गाड़ी पर भी आंदोलनकारियों ने पथराव किया. आंदोलनकारियों ने सप्तरी स्थित सुंदरी पुल को भी उड़ा दिया. इस दौरान भी पुलिस और प्रदर्शनकारी के बीच झड़प हुई, जिसमें आधा दर्जन से अधिक प्रदर्शनकारी घायल हो गये. प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए सप्तरी में अनिश्चितकालित कर्फ्यू लगा दिया है. रविवार की देर शाम तक जगह-जगह पर प्रदर्शन जारी था.
अब तक 40 से अधिक आंदोलनकारियों की हो चुकी है मौत
मधेशी नेपाल के तराई क्षेत्र में रह रहे भारतीय मूल के लोग हैं, जो नये संविधान में सात प्रांतों में अपनी पैतृक जमीन के विभाजन का विरोध कर रहे हैं. इस हिंसक आंदोलन में अब तक 40 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और हिमालयी देश के लिए सामान और ईंधन की आपूर्ति बाधित होने से भारत-नेपाल संबंधों पर भी असर पड़ा. मधेशी समूहों के आंदोलन से नेपाल में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. दवाओं की किल्लत की वजह से मरीजों की जान भी खतरे में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें