डीटीओ कार्यालय को स्मार्ट कार्ड मिलने पर फरवरी 2015 के बाद बने ड्राईविंग लाईसेंस व नये वाहन का निबंधन कार्ड पहले तैयार होगा. मिली जानकारी के अनुसार बेल्ट्रॉन ने फिलहाल दस हजार स्मार्ट कार्ड परिवहन विभाग को उपलब्ध कराया है. विभाग पहले पटना डीटीओ को स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराया है.
ऐसी स्थिति में अब लोगों का दवाब डीटीओ कार्यालय में अधिक बढ़ेगा. लोग स्मार्ट कार्ड में डीएल व ऑनर बुक की मांग करेंगे. अब तक लगभग पूरे राज्य में 6-7 लाख स्मार्ट कार्ड बैक लॉग हुआ है. केवल पटना में लगभग दो लाख कार्ड का बैक लॉग पहले से चल रहा है. फरवरी 2015 से स्मार्ट कार्ड नहीं होने की स्थिति में लोगों को कागज पर डीएल व नये निबंधित वाहन का ऑनर बुक तैयार कर दिया जा रहा है.