गौरतलब है कि एसडीओ कुमार अनुज के पटना आवास पर उनके निजी चालक की तीन नवंबर की रात हत्या कर दी गयी थी. मजिस्ट्रेट कॉलोनी के रोड नंबर दो में हुई इस घटना को सुसाइड का रूप दे दिया गया था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हुआ था. इसके बाद से ही पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार कुछ बाहरी अपराधियों ने सन्नी की गला दबाकर हत्या की है. पुलिस ने उन्हें चिह्नित भी कर लिया है. तीन लोगों को उठाया गया है, उनसे पूछताछ चल रही है. चौबीस घंटे के अंदर पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है. फिलहाल इस मामले में कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी बाेलने से परहेज कर रही है.