लाभार्थी को बताएं कि शौचालय निर्माण के लिए सरकार की ओर से कुल 12 हजार की आर्थिक सहायता दी जायेगी. इसमें पहली किस्त के रूप में नींव खोदने का बाद 7500 रुपये, जबकि शौचालय निर्माण के बाद 4500 रुपये दिये जायेंगे. शौचालय निर्माण का कार्य खुद लाभार्थी को करना है.
उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में राज्य में एक लाख 25 हजार शौचालय निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. शौचालय निर्माण को अभियान का स्वरूप देने के लिए आगामी शनिवार को फिर से विकास मित्रों की समीक्षा बैठक होगी.