18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दंगे में मोदी की पहचान अहंकारी के रूप में हुई

– जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष ने नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना पटना : जदयू ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अहंकारी बताया है. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष करुणोश्वर सिंह व उपेंद्र चौहान तथा प्रवक्ता प्रो राम किशोर सिंह ने कहा कि 2002 के दंगे में मोदी की पहचान अहंकारी के रूप में हुई है. […]

– जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष ने नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना

पटना : जदयू ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अहंकारी बताया है. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष करुणोश्वर सिंह उपेंद्र चौहान तथा प्रवक्ता प्रो राम किशोर सिंह ने कहा कि 2002 के दंगे में मोदी की पहचान अहंकारी के रूप में हुई है.

उनके इसी अहंकार के कारण केशुभाई पटेल शंकर सिंह वाघेला पार्टी से बाहर हो गये. जबकि, इन दोनों नेताओं ने गुजरात में भाजपा को केवल खड़ा किया, बल्कि सरकार भी बनायी थी.

मोदी के बिहार आने पर लगे रोक

जदयू नेताओं ने कहा कि सुरेश भाई मेहता, संजय जोशी सहित हजारों भाजपा कार्यकर्ता आज गुजरात में हाशिये पर हैं. अपने राजनीतिक गुरु लालकृष्ण आडवाणी को भी मोदी ने हाशिये पर ला खड़ा किया है. अक्षरधाम अहमदाबाद आतंकी हमले में मारे गये लोगों को क्यों नहीं देखने गये थे.

हिरेण पांडया के परिवार से मिलने क्यों नहीं गये. गांधी मैदान में मारे गये लोगों के घरों तक पहुंचे मोदी इलाज करा रहे लोगों को पीएमसीएच क्यों नहीं देखने गये. सत्ता से हटने के बाद अलोकप्रिय हो चुकी भाजपा वर्तमान सरकार को बदनाम करने पर तुली है. नरेंद्र मोदी के बिहार आने पर रोक लगानी चाहिए.

छत्तीसगढ़ की रैली में बिहार के मुख्यमंत्री पर जिस तरह के अनर्गल आरोप लगाये गये, वह उनके अहंकार को दरसाता है. जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव फैसल अहमद ने कहा कि भाजपा बिहार में दंगा करवाना चाह रही है. अल्पसंख्यक विरोधी रही भाजपा अपने लाभ के लिए किसी को भी धोखा दे सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें