पटना: नीतीश कुमार की ताजपोशी के मौके पर अब तक एक दूसरे से दूर-दूर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और राजद प्रमुख लालू प्रसाद गर्मजोशी से मिले. ब्लू जींस और सफेद कुरता और हल्की दाढी में ठीक एक घंटे विलंब से पटना पहुंचे राहुल गांधी तीन बजे मंच पर आये तो अपनी निर्धािरत पहली कुरसी पर आकर बैठ गये. इधर-उधर देखा तो दो कुरसी बाद बैठे लालू प्रसाद से नजरें मिल गयीं, दोनों ने हाथ बढाया और मिलाया भी.
पांच मिनट बाद अचानक राहुल उठे और मंच पर बैठे सभी नेताओं से उनके पास जाकर अभिवादन किया. लालू प्रसाद के करीब आये तो दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया. शपथ ग्रहण समाप्ति के बाद राहुल मुख्य मंच पर भी आये और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी.
मंच पर आने के साथ ही पहली पंक्ति में बैठे पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा और राजद प्रमुख लालू प्रसाद से हाथ मिलाये. राहुल ने केंद्रीय मंत्री एम वैंकैया नायडु, शरद यादव, शरद पवार, माकपा नेता सीताराम येचुरी, भाकपा नेता डी राजा, एस सुधाकर रेड्डी, दिल्ली के मुख्यमंत्रीअरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल के सीएम ममता बनर्जी, हिमाचल के सीएम वीरभद्र सिंह, सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलींग, डीएमके नेता एमके स्टालीन आिद से हाथ िमलाया.