पटना : पटना के कलेक्ट्रेट परिसर में 9 नवंबर की रात नाबालिग लड़की के साथ हुई रेप के मामले में अब न्याय की पूरी उम्मीद है. प्रभात खबर द्वारा छेड़े गये मुहिम के बाद एसएसपी विकास वैभव ने इस पूरे मामले की जांच अपने हाथ में ले लिया है. तकनीकी आधार पर नये सिरे से जांच करायी जा रही है.
कलेक्ट्रेट परिसर में हुए रेप केस में मामले को दबाने और केस को कमजाेर करने के आरोप से घिरने के बाद एसएसपी ने महिला थाने से स्पष्टीकरण मांगा था. महिला थाना प्रभारी ने पांच बिंदुआें पर अपना जवाब दिया है. इसमें लड़की को थाने पर तीन दिनों तक रखने और जबरदस्ती बयान बदलवाने के सवाल का जवाब दिया गया है. सिटी एसपी मध्य चंदन कुशवाहा ने भी अपनी समीक्षा रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दिया है.
एससीएसटी आयोग को पांच बिंदुओं पर भेजा जा रहा जवाब : लड़की की मां ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयाेग में आवेदन देकर पांच बिंदुओं पर पुलिस को कटघरे में खड़ा किया था. इसको आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग ने एसएसपी से जवाब तलब किया है. इस पर गुरुवार को पांच बिंदुओं पर एसएसपी कार्यालय द्वारा जवाब भेज दिया गया है. इसमें सभी आरोपों का खंडन किया गया है.
पीपी से ली जा रही लीगल एडवाइज: रेप केस में जो एफआइआर हुई है. उसमें बबलू और नन्नही के मौके पर मौजूद होने की बात सामने आयी है. इसके लिए पीपी से लीगल एडवाइज ली जा रही है कि दोनों के खिलाफ क्या केस बन सकता है. एडवाइज के आधार पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया जायेगा. इसके आलावा तकनीकी जांच रिपोर्ट को आधार बनाया जायेगा.
कलेक्ट्रेट परिसर में रेप केस पर
एसएसपी से सीधा सवाल-जवाब
1. लड़की को तीन दिनों तक थाने पर क्यों रखा गया?
लड़की नौ नवंबर की रात थाने पर आयी थी, 10 तारीख को मेडिकल के लिए ले जाया गया, लेकिन पीएमसीएच में उसका मेडिकल नहीं हो पाया. अगले दिन दीपावली थी, इसलिए 12 को मेडिकल कराकर दिन के दो बजे घर भेज दिया गया. कोर्ट के अादेश पर लड़की को महिला थाना में सुरक्षा के दृष्टिकोण से रखा गया.
2. लड़की के पिता के साथ मारपीट व धमकी दिये जाने के मामले में केस क्यों देर से हुआ?
लड़की के पिता जब थाने पर आये थे, उस समय सिर्फ रेप की बात थाने पर बतायी गयी. उसी आधार पर पहले रेप केस का मामला दर्ज हुआ. बाद में मारपीट व धमकी दिये जाने का आरोप सामने आया. इस पर केस किया गया. सुरक्षा के लिए लड़की के पिता को बॉडीगार्ड भी दिया गया.
3. गलत बयान के लिए लड़की पर क्यों दबाव बनाया गया?
जवाब- यह आरोप गलत है. लड़की पर कोई दबाव नहीं बनाया गया है. लड़की घटना के बाद घबरायी हुई थी. उसके बयान के आधार पर केस दर्ज किया गया है. उसकी मां के सामने बयान हुआ है. शुरुआती बयान यह था कि सोनू ने रेप किया है और बबलू और नन्हकी उसे रोक रहे थे, लेकिन थाने से जाने के बाद लड़की ने बयान दिया है कि उसके साथ सोनू और बबलू ने भी रेप किया है. इसकी जांच हो रही है.
4. लड़की का बयान दोबारा कोर्ट में क्यों नहीं कराया गया?
जवाब- लड़की के परिजनों ने आवेदन दिया था कि उसका दोबारा कोर्ट में बयान कराया जाय. इस पर गुरुवार को लड़की को महिला थाने के साथ कोर्ट भेजा गया था, जहां कोर्ट ने दाेबारा बयान लेने से मना कर दिया, लेकिन थाना ने दाेबारा बयान लिया है, उसे केस डायरी में शामिल भी किया जा रहा है.
5. क्या अन्य आरोपित को पुलिस ने क्लीन चीट दे दी है?
जवाब- बिल्कुल नहीं. दोनों जांच के दायरे में हैं. सोनू के अलावा बबलू और नन्हकी पर लड़की द्वारा गैंगरेप का आरोप लगाया है. सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है. रेप और गैंगरेप को स्पष्ट करने के लिए सोनू का ब्लड सैंपल लिया गया है जो डीएनए टेस्ट के लिए भेजा जा रहा है. अन्य दो अारोपी जो फरार हैं, उनके माता-पिता का ब्लड सैंपल लिया जा रहा है. लड़की के कपड़े पर मिले धब्बे और ब्लड सैंपल की जांच के बाद जो रिपोर्ट आयेगी उसपर कार्रवाई की जायेगी.
मुख्य आरोपित सोनू गिरफ्तार
कलेक्ट्रेट परिसर में नाबालिग छात्रा के साथ हुए रेप मामले का मुख्य आरोपित सोनू कुमार गिरफ्तार कर लिया गया है. वह पटना से बाहर निकलने की तैयारी में था. गिरफ्तारी के लिए लगायी गयी रंगदारी सेल ने उसे पीएमसीएच चौक से पकड़ा. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. अन्य आरोपितों की खोजबीन चल रही है. गौरतलब है कि 9 नवंबर की रात कलेक्ट्रेट परिसर में नाबालिग छात्रा के साथ रेप किया गया था. इस केस में पहले लड़की ने सिर्फ सोनू पर रेप करने का आरोप लगाया था. इसी आधार पर थाने में केस दर्ज हुआ और कोर्ट में बयान भी हुआ था, लेकिन जब लड़की थाने से घर आयी तो उसने अपना बयान बदल दिया. उसने कहा कि जो भी बयान कराया गया है वह पुलिस के दबाव में हुआ है. इस पर नये सिरे से जांच चल रही है. वहीं, रंगदारी सेल सोनू को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में गुरुवार को दिन में 11.30 बजे रंगदारी सेल के लोग सादे वेश में पीएमसीएच में मौजूद थे. इस दौरान सोनू पीएमसीएच चौक होकर निकल रहा था. सूचना मिलने पर उसे दबोचा गया. पुलिस ने उससे घटना के संबंध में पूछताछ की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उसने रेप के आरोप को खारिज किया है. उसका कहना है कि उसे फंसाया गया है.