25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी मैदान में नीतीश का शपथ समारोह होगा ऐतिहासिक, एक पूर्व पीएम व नौ सीएम होंगे शामिल

पटना: ऐतिहासिक गांधी मैदान में नीतीश कुमार का इस बार का शपथग्रहण समारोह अनोखा होगा. वह राष्ट्रीय राजनीति में भाजपा विरोधी गोलबंदी का गवाह बनेगा. यह संभवत: पहली बार है कि िकसी मुख्यमंत्री के शपथ समारोह में एक पूर्व प्रधानमंत्री, नौ प्रदेशों के मुख्यमंत्री, आठ पूर्व मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय व क्षेत्रीय दलों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष […]

पटना: ऐतिहासिक गांधी मैदान में नीतीश कुमार का इस बार का शपथग्रहण समारोह अनोखा होगा. वह राष्ट्रीय राजनीति में भाजपा विरोधी गोलबंदी का गवाह बनेगा. यह संभवत: पहली बार है कि िकसी मुख्यमंत्री के शपथ समारोह में एक पूर्व प्रधानमंत्री, नौ प्रदेशों के मुख्यमंत्री, आठ पूर्व मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय व क्षेत्रीय दलों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित दक्षिण भारत व उत्तर-पूर्व राज्यों के नेता शामिल होंगे. इससे राष्ट्रीय स्तर पर तीसरे मोरचे के विकल्प की संभावनाओं का द्वार खुल सकता है. शपथग्रहण समारोह से यह स्पष्ट संकेत जायेगा कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के खिलाफ एक बड़ी जमात नीतीश कुमार के साथ खड़ी है.
इससे पहले नीतीश कुमार ने 2005 और 2010 में गांधी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. लेकिन, उन दोनों शपथग्रहण समारोहों में मुख्यत: एनडीए के नेता ही शामिल हुए थे. लेकिन, इस बार बदली हुई राजनीतिक परिस्थिति में शपथग्रहण समारोह का राष्ट्रीय महत्व बढ़ गया है. बिहार में महागंठबंधन की जीत से राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा के विरोध में विपक्ष की गोलबंदी आकार ले सकती है और फिलहाल कम-से-कम विपक्ष की एकजुटता संसद में मोदी सरकार के लिए परेशानी का सबब बन सकती है. यही कारण है कि नीतीश के शपथ समारोह में कांग्रेसी से लेकर कम्युनिस्ट तक, केजरीवाल से लेकर चामलिंग तक ने शामिल होने की हामी भरी है.
35 नेताओं के आने की पुष्टि
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई, सिक्किम के मुख्यमंत्री पीके चामलिंग, मणिपुर के मुख्यमंत्री ओ इबोबी सिंह, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री नबाम तुकी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमय्या, जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारुक अब्दुल्ला व उमर अब्दुल्ला, दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, गुजरात के पूर्व सीएम शंकर सिंह बाघेला, झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी व हेमंत सोरेन, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी, महाराष्ट्र सरकार के शिवसेना के मंत्री रामदास कदम व सुभाष देसाई, एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नवी आजाद, जदयू के राष्ट्रीय शरद यादव, नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला, सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी, सीपीआइ के पूर्व महासचिव डी राजा, डीएमके नेता टीएमके स्टालिन, राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल, लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, डॉ भीमराव आंबेडर के पोता व बीबीएम के नेता डाॅ प्रकाश अांबेडकर, आइएनडीएल नेता अभय चौटाला, पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी, पूर्व राज्यसभा सदस्य एचके दुआ व पूर्व सांसद राजब्बर. इनके अलावा अन्य महत्वपूर्ण नेताओं के भी आने की संभावना है.
केंद्र से वेंकैया व रूडी शामिल होंगे
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथग्रहण समारोह में केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के रूप में केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू और केंद्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी भाग लेंगे. यह जानकारी भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय मयुख ने दी. शपथग्रहण समारोह के लिए नीतीश कुमार ने बुधवार को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर आमंत्रित िकया. लेकिन, अभी तक प्रधानमंत्री के आने की कोई सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें