मधुबनी : बिहार के मधुबनी जिला के जयनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को हाईटेंशन तार की चपेट में आकर नौ लोगों की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार तार गिरकर कुछ लोगों पर गिरी. इस हादसे में चार लोगों के घायल होने की भी खबर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जयनगर हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं.
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नीतीश ने इस हादसे में मरने वालों के प्रति गहरी शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को शीघ्र सहायता एवं घायलों की बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने तथा उर्जा विभाग को इस हादसे की जांच कराने का निर्देश दिये हैं.
जयनगर मुख्य सडक पर कुंवर चौक के समीप आज 11 हजार वोल्ट के एक विद्युत तार के अचानक टूटकर गिर जाने से यह हादसा हुआ. हादसे में मरने वालों में शामिल छह लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे व्यक्ति की इलाज के क्रम में मौत हुयी.