पटना: विधान पार्षद सह जदयू के प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी को छपास की पुरानी बीमारी है. पार्षद ने कहा है कि संगति के कारण वे नरेंद्र मोदी की तारीफ में लगे हुए हैं. नरेंद्र मोदी को छोड़ कुछ और सुनने को तैयार ही नहीं हैं. उनके लिए कुछ भी कहने व करने के लिए तैयार हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा नेता को याद रखना चाहिए कि बिहार की संस्कृति अतिथि देवो भव की रही है. दूसरे राज्य के कई नेताओं को सांसद बना कर बिहार ने भेजा है. बिहार से जाने वाले सांसदों ने इस राज्य की शान भी बढ़ायी है.
पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि भाजपा नेता गुजरात के आका को खुश करने के लिए हर तरह के हथकंडे का इस्तेमाल कर रहे हैं. भाजपा को दो टूक शब्दों में बताना चाहिए कि वह बिहार को विशेष राज्य का दर्जा के विरोध में हैं या पक्ष में.