Advertisement
नशे में धुत लफंगों ने चालक को पीटा, बाद में लफंगों की पिटाई
पटना : कंकड़बाग व जक्कनपुर थाने के बार्डर पर चिरैयाटांड़ देवी मंदिर के पास शनिवार की देर शाम नशे में धुत दो लफंगों ने पहले एक कार के चालक की बिना कारण की पिटाई कर दी और लोगों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन लोगों ने दोनों लफंगों को पीट दिया. हालांकि […]
पटना : कंकड़बाग व जक्कनपुर थाने के बार्डर पर चिरैयाटांड़ देवी मंदिर के पास शनिवार की देर शाम नशे में धुत दो लफंगों ने पहले एक कार के चालक की बिना कारण की पिटाई कर दी और लोगों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन लोगों ने दोनों लफंगों को पीट दिया.
हालांकि इस संबंध में किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं किया गया है. हुआ यूं कि दो लफंगे मीठापुर आरओबी की ओर से बाइक से हो-हल्ला करते हुए आ रहे थे. इसी बीच देवी मंदिर के पास एक कार से उनकी बाइक सट गयी. इसके बाद उन लोगों ने कार चालक को पीट दिया. कार में एक महिला भी थी, जो इस घटना के बाद काफी डर गयी थी. लोगों की भीड़ भी जुटी और जब मामला समझा तो उन दोनों लफंगों को पकड़ लिया और फिर पिटाई शुरू कर दी गयी. इसके बाद कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर उन दोनों को बचाया. जक्कनपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार के अनुसार किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement