Advertisement
पेरिस हमले पर आइबी ने जारी किया अलर्ट
पटना : फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए आतंकी हमले पर आइबी ने अलर्ट जारी किया है. आइबी ने अपने अलर्ट में बिहार समेत आतंकी गतिविधियों के लिए संवेदनशील अन्य राज्यों को भी सतर्क किया है. आइबी के अलर्ट को देखते हुए राज्य के पुलिस महकमे ने भी सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है. […]
पटना : फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए आतंकी हमले पर आइबी ने अलर्ट जारी किया है. आइबी ने अपने अलर्ट में बिहार समेत आतंकी गतिविधियों के लिए संवेदनशील अन्य राज्यों को भी सतर्क किया है. आइबी के अलर्ट को देखते हुए राज्य के पुलिस महकमे ने भी सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है. खासकर राज्य के सीमावर्ती जिलों को ज्यादा चौकस रहने के लिए कहा गया है. छठ को ध्यान में रखते हुए खासतौर से चौकसी बरतने के लिए कहा गया है. आइबी की अलर्ट में बिहार में भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर आतंकी हमले की आशंका जतायी गयी है.
सुरक्षा के इंतजाम के लिए पुलिस मुख्यालय ने संवेदनशील जिलों पटना, भागलपुर, गोपालगंज, किशनगंज, अररिया, मुंगेर, दरभंगा समेत अन्य जिलों में खासतौर से चौकसी रखने को कहा गया है. सभी छठ घाटों, स्टेशन, बस स्टैंड समेत ऐसे अन्य सभी स्थानों पर हर आने-जाने वालों पर नजर रखने को कहा गया है. सभी संवेदनशील स्थानों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात करने के लिए कहा गया है. गौरतलब है कि केंद्रीय सुरक्षा बलों की 37 से ज्यादा कंपनियां अभी भी राज्य में मौजूद हैं, जिसे जरूरत के हिसाब से सभी जिलों में भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement