पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के अगमकुआं आरओबी पर गुरुवार की शाम पिकअप वैन के टक्कर से बाइक चालक की मौत हो गयी, जबकि साथ रहा दोस्त जख्मी हो गया. जख्मी को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल लाया गया, जहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष फारुक हुसैन ने बताया कि हाजीपुर के दिघी कला निवासी 23 वर्षीय रोहन राज अपने दोस्त अभिषेक के साथ हाजीपुर बाइक से जा रहा था. इसी दरम्यान तेज रफ्तार से आ रहे पिकअप वैन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
जख्मी को पुलिस ने उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने रोहन राज को मृत घोषित कर दिया. जख्मी अभिषेक को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि पिकअप वैन का चालक वाहन छोड़ फरार हो गया, जबकि खलासी को स्थानीय लोगों की मदद से हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल काॅलेज भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गयी है. पुलिस वैन चालक का तलाश कर रही है.