17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदली रहेगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था

पटना: छठ पूजा को लेकर आठ व नौ नवंबर को यातायात व्यवस्था बदली रहेगी. बदली हुई व्यवस्था आठ नवंबर को दोपहर 12 बजे से लेकर संध्या सात बजे तक और नौ नवंबर को सुबह दो बजे से छह बजे तक रहेगी. कई घाटों पर पैदल ही जाना होगा. इसके लिए प्रशासन द्वारा निर्धारित पार्किग में […]

पटना: छठ पूजा को लेकर आठ व नौ नवंबर को यातायात व्यवस्था बदली रहेगी. बदली हुई व्यवस्था आठ नवंबर को दोपहर 12 बजे से लेकर संध्या सात बजे तक और नौ नवंबर को सुबह दो बजे से छह बजे तक रहेगी. कई घाटों पर पैदल ही जाना होगा.

इसके लिए प्रशासन द्वारा निर्धारित पार्किग में ही वाहन लगाना होगा. कारगिल चौक से आगे अशोक राजपथ पर छोटे व बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. महात्मा गांधी सेतु को वन वे कर दिया गया है. दक्षिण से उत्तर की ओर जब वाहनों का परिचालन होगा, तो उत्तर से दक्षिण की ओर आनेवाले वाहनों पर रोक रहेगी. हालांकि, छठ व्रतियों के आने-जाने के निर्धारित समय के दौरान ही यह व्यवस्था लागू होगी.

आठ से गंगा सेतु हो जायेगा वन वे गांधी सेतु को वन वे कर दिया गया है. आठ नवंबर को शाम चार बजे से दक्षिण (गायघाट पुल) से उत्तर (हाजीपुर) की ओर वाहनों का परिचालन होगा. इस समयावधि में उत्तर से दक्षिण की ओर आनेवाले वाहनों को रोक दिया जायेगा. इसी दिन शाम पांच बजे से उत्तर से दक्षिण की ओर वाहनों का परिचालन किया जायेगा. अगले दिन नौ नवंबर को सुबह दो बजे से दक्षिण से उत्तर और छह बजे से उत्तर से दक्षिण यातायात का परिचालन होगा. छठव्रतियों की सुविधा के लिए दीदारगंज से पश्चिम व कोइलवर से पूरब राष्ट्रीय उच्च पथ व न्यू बाइपास बिहटा-पटना मार्ग पर आठ नवंबर को दोपहर 12 बजे संध्या सात बजे तक एवं नौ नवंबर को सुबह दो बजे से सात बजे तक व्यावसायिक वाहनों ट्रक -ट्रैक्टर आदि के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा.

छठ के दौरान बंद रहेंगी संकरी गलियां
छठ पर्व के दौरान पटना के गंगा घाटों पर सुरक्षा को लेकर पतली गली के रास्तों को बंद करने का निर्णय किया गया है. पिछले वर्ष अदालत घाट पर हुए हादसे से सबक लेते हुए इस बार पटना जिला प्रशासन को मुख्य रास्तों को छोड़ कर छोटी-संकरी गलियों को बंद करने का निर्देश दिया किया गया है.

बांकीपुर पोस्टल ऑफिस के बगल से गुजरने वाली गली को बंद किया जायेगा. इसके साथ ही पीएमसीएच के समीप से अंदर घाट की ओर जाने वाली गली को भी बंद किया जायेगा. इसके साथ ही महेंद्रू घाट के मुख्य घाट को छोड़ कर पीजी हॉस्टल से अंदर की ओर जानेवाली गली को बंद किया जायेगा.

पुलिस मुख्यालय के आलाधिकारी के अनुसार लोगों को अदालत घाट के सामने लगाये गये दो पीपा पुलों व महेंद्रूघाट पर लगाये गये दो पीपा पुलों से गंगा के तट तक पहुंचने की अनुमति दी गयी है. इन रास्तों को वन-वे कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक गली के बाहरी छोर पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जायेगी, ताकि लोग उधर से नदी घाटों पर जाने से बचें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें