Advertisement
डॉट सेंटर बंद रहने पर किया हंगामा
जांच कराने आये मरीजों का फूटा गुस्सा अधीक्षक के समक्ष प्रदर्शन, कर्मियों से होगी पूछताछ पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल परिसर में संचालित टीबी डॉट केंद्र दो दिनों से बंद है. मंगलवार को केंद्र पर बलगम जांच कराने आये मरीज केंद्र बंद देकर नाराज हो गये. इसके बाद मरीज व परिजनों ने अस्पताल […]
जांच कराने आये मरीजों का फूटा गुस्सा
अधीक्षक के समक्ष प्रदर्शन, कर्मियों से होगी पूछताछ
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल परिसर में संचालित टीबी डॉट केंद्र दो दिनों से बंद है. मंगलवार को केंद्र पर बलगम जांच कराने आये मरीज केंद्र बंद देकर नाराज हो गये. इसके बाद मरीज व परिजनों ने अस्पताल अधीक्षक डॉ संतोष कुमार के कार्यालय के बाहर हंगामा किया. हंगामा पर उतरे मरीज जोरावनपुर के सूरज कुमार, अथमलगोला के रामजत्न व दानापुर की नाजिया परवीन समेत दो दर्जन मरीजों ने बताया कि दो दिनों से वे लोग बलगम जांच कराने के लिए केंद्र पर आते हैं, लेकिन वह बंद रहता है.
हालांकि, अधीक्षक ने हंगामा कर रहे मरीजों को बताया कि इस संबंध में अगमकुआं स्थित टीबी केंद्र संस्थान के निदेशक को पत्र भेजा गया है. इधर, संस्थान के उपनिदेशक विजय कुमार का कहना है कि वे मामले में कर्मियों से पूछताछ करेंगे.
बताते चलें कि यह स्थिति अकेले इसी डॉट केंद्र की नहीं है, बल्कि अधिकतर डॉट केंद्र पर यही स्थिति है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement