Advertisement
आरक्षण के मुद्दे ने एनडीए की नाव को डुबोया: रालोसपा
पटना : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने विधानसभा चुनाव में हार के कारणों की मंगलवार को पड़ताल की. रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने हार की समीक्षा की जिसमें प्रत्याशियों ने हार का तीन बड़ा कारण बताया. पार्टी सूत्रों का कहना है कि रालोसपा के प्रत्याशियों के अनुसार हार के कारणों में सबसे प्रमुख […]
पटना : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने विधानसभा चुनाव में हार के कारणों की मंगलवार को पड़ताल की. रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने हार की समीक्षा की जिसमें प्रत्याशियों ने हार का तीन बड़ा कारण बताया. पार्टी सूत्रों का कहना है कि रालोसपा के प्रत्याशियों के अनुसार हार के कारणों में सबसे प्रमुख कारणों में आरक्षण का मुद्दा पहला था.
बीच चुनाव में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आरक्षण की समीक्षा को लेक बयान दिया जो एनडीए प्रत्याशियों के खिलाफ चला गया. इसका नुकसान रालोसपा के उम्मीदवारों को उठाना पड़ा. हार का दूसरा कारण रहा चुनाव में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं की गयी. महागंठबंधन ने नीतीश कुमार को अपना मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित कर दिया जबकि एनडीए की ओर से कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया.
इसके अलावा तीसरा कारण रहा कि रालोसपा प्रत्याशियों को सहयोगी दलों का पूर्ण समर्थन नहीं मिला. बैठक में उपेंद्र कुशवाहा के अलावा पार्टी के नव निर्वाचित चेनारी के विधायक ललन पासवान और हरलाखी के नव निर्वाचित विधायक बसंत कुशवाहा मौजूद के अलावा सुलतानगंज, ओबरा, करगहर, जगदीशपुर व नवादा के पार्टी प्रत्याशी उपस्थित थे. हार के कारणों की बड़ी समीक्षा छठ पूजा के बाद सभी प्रत्याशियों के साथ की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement