शुद्धीकरण के लिए बनाये रंगोली संवाददाता,पटनादीपावली पर घर -घर रंगोली बनाने का विधान है. पौराणिक कथा के अनुसार रंगोली शुद्धता का प्रतीक है.भूमि शुद्धीकरण व समृद्धि के रुप में इसे बनाया जाता है. घर के मुख्य द्वारा पर सजी रंगोली देख मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं .इससे दीपावली पर सुंदर व आकर्षक रंगोली बना कर मां लक्ष्मी का स्वागत करते हैं.पंडितों के अनुसार त्योहार ,व्रत पूजा उत्सवों जैसे शुभ अवसरों पर सूखे और प्राकृतिक रंगों से इसे बनाया जाता है.इसे घरों की महिलाएं बनाती हैं. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है.ऐसे बनाये रंगोली रंगोली दो तरीके से बनायी जाती है.सूखी और गीली.सूखे में बिंदुओं को जोड़ कर बनायी जाती है.सफेद रंग से जमीन पर किसी विशेष आकार में निश्चित बिंदु बनाये. फिर उन बिंदुओं को मिलाते हुए एक सुंदर आकृत्ति बनायें.आकृति को मनचाहे रंगों व फूलों से सजावट करें.गीली रंगोली में सीधे जमीन पर आकृति बनायी जाती है.रेडिमेड रंगोलीबाजार में कई तरह के डिजाइन वाले रंगोली उपलब्ध हैं. इसे मनचाहे जगहों पर इसे आसानी से चिपका सकते हैं.इसके अलावा बिुदंओं के रुप में उभरी हुई आकृत्तियां भी मिलती है. जिसे जमीन पर रखकर उसपर रंग डाल रंगोली बनायी जा सकती हैं.ये है इतिहासरंगोली का दूसरा नाम अल्पना है. मोह जोदड़ों व हड़प्पा संस्कृति में इसकी देन हैं. प्राचीन काल में धन -धान्य व वैभव की प्राप्ति के लिए बनाते थे.इससे इस कला का प्रचलन धार्मिक और सामाजिक अवसरों पर है.इनमें स्वस्तिक ,कमल फूल, लक्ष्मी जी के पांव आदि समृद्धि वाले सूचक प्रतीक बनाये जाते हैं.
BREAKING NEWS
शुद्धीकरण के लिए बनाये रंगोली
शुद्धीकरण के लिए बनाये रंगोली संवाददाता,पटनादीपावली पर घर -घर रंगोली बनाने का विधान है. पौराणिक कथा के अनुसार रंगोली शुद्धता का प्रतीक है.भूमि शुद्धीकरण व समृद्धि के रुप में इसे बनाया जाता है. घर के मुख्य द्वारा पर सजी रंगोली देख मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं .इससे दीपावली पर सुंदर व आकर्षक रंगोली बना कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement