नहाय-खाय से पहले चकाचक हो जायेंगे गंगा घाट नगर आयुक्त ने सभी कार्यपालक पदाधिकारी व कार्यपालक अभियंताओं से 12 नवंबर तक काम पूरा करने का दिया निर्देशसंवाददाता, पटनानिगम प्रशासन को छठ पूजा के लिए गंगा घाटों को तैयार करना है. इस बार निगम प्रशासन को बरहरवा घाट से पूर्वी दीदारगंज घाट के बीच चार दर्जन घाट है, जिसको छठ पूजा के लिए तैयार करना है. इन घाटों पर निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन कार्य की गति काफी धीमी है. नगर आयुक्त ने भी सोमवार को निरीक्षण किया था और धीमे कार्य को स्वीकार किया. हालांकि, नगर आयुक्त ने सभी कार्यपालक पदाधिकारी व कार्यपालक अभियंता को सख्त निर्देश दिया कि 12 नवंबर तक घाटों पर होने वाले सभी कार्य पूरा कर लें. नगर आयुक्त ने भले ही सख्त निर्देश दिये हैं, लेकिन नहाय-खाय से पहले घाटों की तैयारी संभव नहीं लग रही है. प्रतिदिन मुख्यालय को देनी है रिपोर्ट : गंगा घाटों पर चल रहे कार्य पूरा कराने की जिम्मेवारी कनीय व सहायक अभियंताओं की है, जो पूरे दिन घाट पर ही तैनात किये गये हैं. वहीं, कार्यपालक अभियंता को अपने-अपने क्षेत्र की निगरानी करना है. इसके बावजूद नगर आयुक्त जय सिंह ने अपर नगर आयुक्त (स्थापना), अपर नगर आयुक्त (सफाई व योजना), उप नगर आयुक्त (सफाई व योजना) और विशेष कार्य पदाधिकारी के बीच गंगा घाट बांटा गया है, जिन्हें प्रतिदिन नगर आयुक्त के समक्ष प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध करना है. महत्वपूर्ण घाटों की तैयारी आधा-अधूरा :गंगा के दीघा, कुर्जी, बांस, समाहरणालय, महेंद्रू, काली, कृष्णा, गांधी, गायघाट, भद्र और महावीर घाट आदि महत्वपूर्ण घाट है. इन एक-एक घाटों पर हजारों की संख्या में छठव्रती व श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन अब तक घाटों पर आधा-अधूरा ही कार्य किया गया है. बुडको द्वारा जिन घाटों की तैयारी की जानी है, उन घाटों पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. हालांकि, बुडको प्रशासन का दावा है कि निर्धारित समय सीमा के भीतर घाट को तैयार कर लिया जायेगा.
नहाय-खाय से पहले चकाचक हो जायेंगे गंगा घाट
नहाय-खाय से पहले चकाचक हो जायेंगे गंगा घाट नगर आयुक्त ने सभी कार्यपालक पदाधिकारी व कार्यपालक अभियंताओं से 12 नवंबर तक काम पूरा करने का दिया निर्देशसंवाददाता, पटनानिगम प्रशासन को छठ पूजा के लिए गंगा घाटों को तैयार करना है. इस बार निगम प्रशासन को बरहरवा घाट से पूर्वी दीदारगंज घाट के बीच चार दर्जन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement