18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें की दो

पटना सिटी की खबरें की दो गुटबाजी में फायरिंग, ट्रक चालक जख्मीपिकअप वैन के चालक को भी पीटा, वाहन में तोड़फोड़ आरोपी रौशन गिफ्तार, भेजा गया जेल प्रतिनिधि, पटना सिटी दीदारगंज थाना क्षेत्र के आलमपुर में रविवार की देर रात गुटबाजी में फायरिंग हुई, जिसमें घर जा रहे ट्रक चालक को बाये बांह की केहूनी […]

पटना सिटी की खबरें की दो गुटबाजी में फायरिंग, ट्रक चालक जख्मीपिकअप वैन के चालक को भी पीटा, वाहन में तोड़फोड़ आरोपी रौशन गिफ्तार, भेजा गया जेल प्रतिनिधि, पटना सिटी दीदारगंज थाना क्षेत्र के आलमपुर में रविवार की देर रात गुटबाजी में फायरिंग हुई, जिसमें घर जा रहे ट्रक चालक को बाये बांह की केहूनी में गोली लग गयी. इतना ही नहीं पिकअप वैन के चालक के साथ मारपीट भी की गयी और वाहन में तोड़-फोड़ की गयी. इस मामले में गांववालों की मदद से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि आलमपुर में नाना सिपाही लाल राय के घर रहनेवाले गुरहट्टा खाजेकलां निवासी नेपाली उर्फ रौशन, सत्य प्रकाश, बिहारी गोप, भूषण व सतीश के साथ अन्य लोगों से किसी बात पर विवाद हो रहा था. इसी दरम्यान गांव का ही ट्रक चालक बूढ़ा उर्फ अजीत घर आ रहा था. भीड़ देख कर वह रूक गया. इसी बीच बहस-बहस में ही फायरिंग हो गयी, जो अजीत उर्फ बूढ़ा के बांये हाथ की केहूनी में लग गयी. गांव के लोग जख्मी को उपचार के लिए सबलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. इसी बीच कच्ची दरगाह की तरफ से पिकअप वैन लेकर अशोक कुमार आ रहा था. उसके साथ भी मारपीट की गयी. हंगामा व फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस को राजन ने बताया कि नेपाली उर्फ रौशन ने फायरिंग की है, जिसे गांववालों ने पकड़ कर रखा है. पुलिस ने आरोपी रौशन को हिरासत में ले लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी पिकअप वैन चालक को एनएमसीएच में भरती कराया गया है. इधर, आरोपी रौशन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. हालांकि आरोपी के पास से हथियार बरामद नहीं हुआ. थानाध्यक्ष के अनुसार हथियार की बरामदगी व चार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. दीपावली में 46 स्थान संवेदनशील, 35 जगहों पर तैनातीपटना सिटी. अनुमंडल प्रशासन ने दीपावली में 46 स्थानों को संवेदनशील के तौर पर चिह्नित किया है. वहीं, त्योहार के दौरान विधि-व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए 35 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया है. इसमें पटना सिटी शहरी क्षेत्रों में 35 जगहों के साथ-साथ चार जगहों फतुहा, दनियावां, खुशरूपुर, शाहजहांपुर में भी तैनाती की गयी है. एसडीओ अनिल राय व नियंत्रण कक्ष प्रभारी मथुरा बराइक ने बताया कि संवेदनशील घोषित छह थाना क्षेत्रों में कड़ी चौकसी का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया गया है. वहीं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वह अपना योगदान दे. संवेदनशील स्थानों में सबसे अधिक आलमगंज में है. एसडीओ के अनुसार विधि-व्यवस्था के लिए नियंत्रण कक्ष भी कार्य करेगा. ताकि किसी तरह की परेशानी नहीं हो. इसके अलावा अस्पताल व फायर बिग्रेड को भी तैनात रहने को कहा गया है. संवेदनशील क्षेत्रथाना‍‍ संख्या आलमगंज‍ : 13 स्थान सुल्तानगंज : 9 स्थान खाजेकलां : 9 स्थान चौक : 5 स्थान मालसलामी : 8 स्थान दीदारगंज : 2 स्थान आतिशबाजी के उपयोग पर रात्रि दस बजे से रोक पटना सिटी. आतिशबाजी व पटाखों के उपयोग पर रात्रि दस से सुबह छह बजे तक प्रतिबंध रहेगा. इतना ही नहीं पटाखों का उपयोग साइलेंस जोन में नहीं होगा. एसडीओ अनिल राय ने बताया कि चटाई बम व 125 से 145 डेसीवल के शोरवाले पटाखों का उपयोग नहीं होगा. इसका अनुपालन कराने का निर्देश थानाध्यक्षों के साथ प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को दिया गया है. कार्यशाला में बच्चों ने सीखा हुनरपटना सिटी. गुरहट्टा स्थित सिटी माउंटेशनरी स्कूल में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ. जिसमें स्कूली बच्चों को रंग-बिरंगी तोरण, कार्ड, सलाद डकरोन समेत अन्य हुनर को सिखाया गया. कार्यशाला में नर्सरी से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय निदेशक बिक्रांत माथुर ने की. कार्यक्रम में ऋचा माथुर, जूही, सुधा, किरण कोमल, आकाश, बरसा, नीतू, साधना, शारदा व गायत्री मौजूद थे. भाषा गणित को लेकर प्रशिक्षण पटना सिटी. लाखो एक अभियान के तहत स्लम बस्ती में कक्षा तीन से आठ व विद्यालय नहीं जानेवाले सात से 14 वर्ष के बच्चों को भाषा व गणित सिखाने के लिए दो दिनों का प्रशिक्षण सोमवार का शुभारंभ किया. प्रथम व असर सेंटर की ओर से लाखों में एक अभियान की शुरुआत की है. जिसमें पटना शहरी क्षेत्र के वार्ड एक से 72 तक के 1710 मलिन बस्ती में यह अभियान चलाया जायेगा. इसकी जानकारी राजेश पांडे ने दी. डीएसएस ने निकाला विजयी जुलूसपटना सिटी. महागंठबंधन के शानदार प्रदर्शन व डीएसएस के संरक्षक तेज प्रताप यादव की जीत पर सोमवार को धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ (डीएसएस) की ओर से विजयी जुलूस निकाला गया. राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी योगेश के नेतृत्व में बाजे-गाजे के साथ मंगल तालाब से जुलूस निकाला गया, जो खाजेकलां पानी टंकी तक आया. रास्ते में पटाखा फोड़ कर मिठाई बांटी गयी. जुलूस में राष्ट्रीय महासचिव अंजू सिंह, प्रदेश महासचिव चंदन यादव, अभिषेक सिंह, सन्नी सिंह, संजीव यादव, प्रमोद मिश्र, मनोज गुप्ता, दीपक, सागर सिंह, मोहन भाई, रेखा कुमारी, लालती देवी, गोविंदा यादव समेत अन्य शामिल थे. इन लोगों ने तेजस्वी का जन्मदिन भी मनाया. ऑल इंडिया जामियातुस सब्बाग रंगरेज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रजी अहमद व शरीफ अहमद रंगरेज ने लालू-नीतीश व कांग्रेस अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि नफरत फैलानेवाली शक्ति की हार हुई है. निगम आयुक्त ने घाटों का लिया जायजा घाटों के नाम का बैनर लगाये, चाली व आनेवाले मार्ग का करे निर्माण प्रतिनिधि, पटना सिटी छठपूजा की तैयारियों को लेकर गंगा घाटों व गंगा तट आनेवाले सड़कों का निरीक्षण नगर निगम के आयुक्त जय सिंह ने सोमवार को किया. आयुक्त ने महेंद्रू के बालू घाट से लेकर दीदारगंज गंगा घाट के बीच में निरीक्षण किया. निरीक्षण के दरम्यान निगमायुक्त ने गंगा घाटों की पहचान के लिए घाट पर नाम के साथ बैनर लगाने, छठ से पहले कार्य पूरा करने,गंगा तट पर चाली बनाने, बैरेकेटिग लगाने के साथ सुरक्षा के तमाम उपाय के निर्देश दिये. निगमायुक्त को अधिकारियों ने बताया कि कुछ गंगा घाटों पर जलस्तर घटने के बाद दलदल है. कटाव की वजह से कुछ घाटों की स्थिति खतरनाक है. उसे भी दुरूस्त किया जायेगा. निरीक्षण में उनके साथ अपर नगर निगमायुक्त सीता चौधरी, अभियंता अविनाश कुमार व ललन कुमार भी थे. इन लोगों ने मोटर चालित नाव से गंगा घाट का निरीक्षण कर सफाई अभियान को देखा. एबी केबुल से होगी रोशनी : पेसू के महाप्रबंधक दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि अधिकांश घाटों पर एबी केबुल लगा दिया गया है. केबुल से ही गंगा घाटों पर रोशनी की व्यवस्था होगी. खराब पड़े सेपरेटर को बदलने व मरम्मत कराने का कार्य कराया जा रहा है. उपभोक्ताओं के झूल रहे सर्विस वायर को दुरूस्त किया जायेगा. गंगा घाट पर दो शिफ्ट में पेसू के अधिकारी तैनात होगे. कंट्रोल रूम कार्य करेगा. मैकेनिकल गैंग पेट्रोलिंग करेगी. डेंगू के छह मरीज भरतीपटना सिटी. नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल के मेडिसिन विभाग में डेंगू से पीड़ित छह मरीजों का उपचार चल रहा है. विभागाध्यक्ष डॉ उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि बीमारी से पीड़ित मरीज के लिए अस्पताल में दवा व बेड की व्यवस्था है. मरीज की संख्या बढ़ने पर अतिरिक्त बेड भी लगाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें