17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार घोटों तक गाड़ी से पहुंचेंगे छठ व्रती : मीणा

चार घोटों तक गाड़ी से पहुंचेंगे छठ व्रती : मीणा64 फुट चौड़ा बनाया गया पुल मुख्य सचिव ने की छठ घोटों की समीक्षा संवाददाता,पटनाछठ व्रतियों की सुविधा को लेकर सरकार ने उत्कृष्ट व्यवस्था की है. छठ यात्री की सुविधा को देखते हुए चार घाटों पर पाइप देकर पुल तैयार कर दिया गया है. साथ ही […]

चार घोटों तक गाड़ी से पहुंचेंगे छठ व्रती : मीणा64 फुट चौड़ा बनाया गया पुल मुख्य सचिव ने की छठ घोटों की समीक्षा संवाददाता,पटनाछठ व्रतियों की सुविधा को लेकर सरकार ने उत्कृष्ट व्यवस्था की है. छठ यात्री की सुविधा को देखते हुए चार घाटों पर पाइप देकर पुल तैयार कर दिया गया है. साथ ही गंगा तट तक पहुंचने के लिए रास्ते को मोटरेबल बना दिया गया है. लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि मुख्य सचिन अंजनी कुमार सिंह ने छठ घोटों की तैयारी की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि तीन माह पहले से ही इसको लेकर मुआयना किया गया. गंगा के पायलट चैनल में पानी नहीं रहने के कारण उस पर छह नये 64-64 फुट चौड़े पुल का निर्माण किया गया है. इसमें चार नये पुल बनकर तैयार हैं. कुर्जी घाट, एलसीटी घाट, राजापुल घाट और बांसघाट के पास पाइप डालकर पुल तैयार कर दिया गया है. इससे ब्रती गंगा के तट तक वाहन से जा सकेंगे. गंगा के किनारे वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. सड़क के किनारे लाइट की व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा पहलवान घाट, कलेक्ट्रीएट घाट व महेंद्रूघाट तक पहुंचने की व्यवस्था की जा रही है. इन घाटों तक सड़क से उतरने की व्यावस्था नहीं है, ऐसे में गंगा घाट तक छठ व्रती लोगों को पैदल ही जाना होगा. रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के तहत तैयार भद्रघाट, आलमगंज घाट व एनआइटी घाट पर भी छठ यात्री छठ की पूजा करेंगे. कलेक्ट्रीएट घाट से पश्चिम का कार्य बुडको को दिया गया है जवकि पूरब का काम पटना नगर निगम कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें