सज गया पटाखों का बाजार लाइफ रिपोर्टर.पटना दीवाली की धूम शुरू हो गयी है. हर तरफ पूजा के सामान से सजी दुकानें, लोगों की ढेर सारी भीड़ और उनके चेहरे पर त्योहार का उत्साह देखने को मिल रहा है. लोगों की खरीदारी थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं बच्चों को सबसे ज्यादा खुशी पटाखे देख कर हो रही है, क्योंकि मार्केट में पटाखों की दुकानें भी सज गयी हैं. यहां बच्चे पैरेंट्स के साथ बड़े उत्साह से पटाखे खरीद रहे हैं. वैसे हम सभी यह जानते हैं कि पटाखों के बिना दीवाली की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. पटाखों का नाम सुनते ही बड़े हों या बच्चे सभी के चेहरे खिल जाते हैं. दीवाली आने के पहले ही बच्चे पटाखों के लिए लिस्ट भी बनाने लग जाते हैं कि इस बार कौन-कौन से पटाखे कितनी मात्रा में लेने हैं. यही वजह थी कि धनतेरस के दिन बच्चे लिस्ट हाथों में लिए पटाखों की दुकान पर नजर आये. ग्राहकों के लिए मार्केट में हर रेंज और हर प्रकार की पटाखों का कलेक्शन रखा गया है. छोटे से लेकर बड़े तक, सभी प्रकार के पटाखे मार्केट में बिक रहे हैं.बच्चों के लिए स्पेशलबच्चों के लिए काफी सुंदर और कम खतरनाक पटाखें मार्केट में मौजूद हैं, जिन्हें बच्चे बिना डरे इस्तेमाल कर सकते हैं. कम आवाज वाले बीड़ी बम, रंग-बिरंगी फुलझड़ी, चरखी मार्केट में बच्चों के लिए आयी है. वहीं बच्चों के लिए रॉकेट गन भी आयी है. पटाखों के पैकेट के ऊपर फिल्म स्टार्स, कार्टून, बार्बी डॉल, जानवरों की तस्वीर बनी मिल रही है. जिसे देखकर बच्चे खरीदे बिना नहीं रह पायेंगे. कितने प्रकार के पटाखे हाइड्रो- हाइड्रो बम दो तरह के दुकान में मौजूद है. एक कम साउंड वाली वही दूसरी हाई साउंड वाली. हाइड्रो बम की कीमत 120 से 300 रुपये तक की है. जिसमें कुल 10 पीस होंगे. बुलेट- मिनी बुलेट काफी साउंड की हाेती है. पतली सी आकार की होती है. जिसमें पतीले लगने के बाद काफी तेज आवाज करता है. वही मिनी बुलेट 60 रुपये की पेकेट है जिसमें 10 पीस होते है.रॉकेट- दिल्ली एक्सप्रेस नाम की 7 साउंड रॉकेट काफी सुंदर और अाकर्षक है. जिसमें रॉकेट जलाते वक्त सिटी की आवाज अाती है. वही रॉकेट से आसमान में 7 कलर देखने को मिलेगा. जिसकी कीमत 500 से 1000 रुपये की है. चटाई- चटाई बम की तीन क्वालिटी अायी है. मुर्गा छाप में सभी चटाई बम की वैरायटी मौजूद है. जिसमें 5000, 1000, 500 पीस की चाटाई बम की पेकेट मार्केट में मिल रही है. जिसकी कीमत 2000 रुपये से 5000 तक की है. अनार- रामजी कलर नाम की अनार की प्राइस 500 रुपये से शुरू होती है. जिसमें 12 पीस रहती है. वही अनार में कई सारी पैकेट आयी है. फिल्मी कलाकारों को पैकेट के कवर में लगाया गया है. लोगों को काफी पसंद अा रही है. अपने पसंद के कलाकारों का अनार खरीद रहे लोग. बीड़ी बम- मुर्गा छाप, बाला जी, अशोका, न्यागी आदि प्रकार के बीड़ी बम मार्केट में मिल रहे है. हर रेंज एवं हर क्वालिटी की बीड़ी बम मिल रही है. वही बच्चों के लिए काफी आकर्षक जानवर एवं फलों के चित्र का बना बीड़ी बम मिल रहा है. जिसकी कीमत 50 रुपये से शुरू होती है. रॉकेट गन – बच्चों को भा रहे है रॉकेट गन. जिसकी कीमत मात्र 40 रुपये की है. रॉकेट गन में इस्तेमाल करने के लिए अगल से गोली भी मिल रही है. रॉकेट गन में सिलवर, ब्लेक, वाइट हर रंग की गन मौजूद है. वही बच्चें आलू बम भी से भी खेल सकते है. एक आलू बम की कीमत 2 रुपये की है. पटाखा खरीदते वक्त ध्यान रहे हर साल की तरह इस साल भी मार्केट में पटाखों की दुकान सज गयी है. पटाखों की क्वालिटी को देखने के बाद ही पटाखा की खरीदारी करे. पटाखा खरीदते वक्त लोग प्रमुख बातों का ख्याल भी रखते है. पटाखा हमेशा कंपनी वाली खरीदनी चाहिए. क्योंकि अच्छी कंपनी वाले पटाखों में साउंड भी अच्छी होती है. वही लोकल में अच्छी क्वालिटी नहीं मिलती है. पटाखों की खरीदारी हमेशा साेच-समझ कर करना चाहिए.पटाखा जलाते वक्त किन बातों का रखे ख्याल – खुले जगहों पर पटाखा इस्तेमाल करे- एक बार में एक ही पटाखा जलाये- केंडल की मदद से जलाये – पटाखे जलाते वक्त बच्चों को अकेले नहीं छोड़े – दूर से पटाखों में आग लगाये – जलती दीये या मोमबत्ती के पास पटाखों को नहीं रखे. – पटाखे जलाते वक्त सिंथेटिक कपड़े नहीं पहने, कॉर्टन कपड़ों का इस्तेमाल करे बाइट1. मैं हर साल पटाखे की दुकान लगाता हूं. लेटेस्ट डिमांड को देखते हुए हर तरह की पटाखे रखता हूं. बच्चों एवं बड़ों के लिए अलग-अलग प्रकार के पटाखे लाता हूं. मैं काफी टाइम से पटाखों की दुकान लगा रहा हूं. हर रेंज की पटाखे शॉप में मौजूद है.मो आजाद, बोरिंग रोड़ 2. मैं एलआइसी में जॉब करता हूं. पार्ट टाइम के लिए पटाखों की दुकान दीवाली में लगाता हूं. इस साल बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की फुलझरी लाया हूं. वही बच्चों के लिए आर्टिफिसियल गन लाया हूं जाे कि काफी पसंद आती है. कुर्जी कुमार, स्टेशन
BREAKING NEWS
सज गया पटाखों का बाजार
सज गया पटाखों का बाजार लाइफ रिपोर्टर.पटना दीवाली की धूम शुरू हो गयी है. हर तरफ पूजा के सामान से सजी दुकानें, लोगों की ढेर सारी भीड़ और उनके चेहरे पर त्योहार का उत्साह देखने को मिल रहा है. लोगों की खरीदारी थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं बच्चों को सबसे ज्यादा खुशी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement