Advertisement
जीत के बाद जनता को दिया धन्यवाद
पालीगंज : पिछली बार गये थे हार पालीगंज में राजद उम्मीदवार जयवर्धन यादव ने भाजपा के रामजन्म शर्मा को साढ़े 24 हजार वोटों के बड़े अंतर से हराया. जयवर्धन पिछली बार भी राजद के टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन असफल रहे. इस बार उनको सफलता मिल ही गयी. भाजपा ने सिटिंग विधायक डॉ उषा […]
पालीगंज : पिछली बार गये थे हार
पालीगंज में राजद उम्मीदवार जयवर्धन यादव ने भाजपा के रामजन्म शर्मा को साढ़े 24 हजार वोटों के बड़े अंतर से हराया. जयवर्धन पिछली बार भी राजद के टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन असफल रहे. इस बार उनको सफलता मिल ही गयी. भाजपा ने सिटिंग विधायक डॉ उषा विद्यार्थी का टिकट काट कर पूर्व विधायक रामजन्म शर्मा को टिकट दिया था.
मतगणना के दौरान मुकाबल बहुत क्लोज शुरू हुआ. आरजेडी उम्मीदवार ने 2834 से खाता खोला, उनके जवाब में रामजन्म शर्मा ने 2706 वोटों से शुरूआत की. तीसरे राउंड तक 2328 की बढ़ोतरी के साथ जयवर्द्धन ने विजयी लाइन पकड़ी जो 21 वें राउंड तक 24453 वोट के अंतर पर खत्म हुई.
जीत के बोल
क्षेत्र के लोगों का स्नेह मिला है, उनका आभारी हूं, लोगों ने मुझे जिस उम्मीद से विजय तिलक लगाया है हम ख्याल रखेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement