दिग्गज हारे, फिर भी जदयू को 71 फीसदी सीटेंस्पीकर, चार मंत्री समेत जदयू के 11 विधायक हारे2015 के चुनाव में 101 सीटों पर लड़ी जदयू, 71 सीटों पर मिली जीतहारे 30 सीटों में 28 सीटों पर दूसरे स्थान पर रहे जदयू के प्रत्याशी2010 के चुनाव में 141 सीटों पर लड़ी थी जदयू, 115 में मिली थी जीतनिर्भय, पटनाबिहार विधानसभा चुनाव में दिग्गजों की हार के बावजूद जदयू के 70 प्रतिशत से अधिक उम्मीदवार चुनाव जीत गये. इ चुनाव में स्पीकर उदय नारायण चौधरी, बिहार सरकार के चार मंत्री समेत कुल 11 विधायक चुनाव हार गये हैं. इसके बावजूद जदयू ने 101 सीटों में से 71 सीटों पर जीत दर्ज की है. जदयू के कुल 30 प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा. चुनाव हारने वाले 30 प्रत्याशियों में से 28 प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहे. बिहार सरकार के मंत्री रमई राम बोचहां से, मंत्री मनोज कुमार सिंह कुढ़नी से, मंत्री दुलालचंद गोस्वामी बलरामपुर और मंत्री दामोदर राउत झाझा सीट से चुनाव हार गये हैं. वहीं, स्पीकर उदय नारायण चौधरी भी इमामगंज सीट से हार गये हैं. उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने हराया है. जदयू के कई सीटिंग विधायक भी चुनाव नहीं जीत सके. बैकुंठपुर के विधायक मंजीत कुमार सिंह, कल्याणपुर से विधायक रजिया खातून, मधुवन से विधायक शिवजी राय, अमनौर से विधायक कृष्ण कुमार, भभुआ से विधायक प्रमोद कुमार सिंह और विधायक कौशल यादव हिसुआ सीट से चुनाव हार गये हैं. जदयू के दो प्रवक्ता दीघा से राजीव रंजन प्रसाद और मोकामा सीट से नीरज कुमार चुनाव लड़ रहे थे, लेकिन दोनों प्रवक्ता जीत नहीं सके. जदयू की ओर से अपनी पुलिस की नौकरी छोड़ राजगीर सीट से चुनाव लड़ने वाले रवि ज्योति ने भाजपा के दिग्गज सत्यदेव नारायण आर्य को हराया है. जदयू ने इस चुनाव में 101 में से 10 महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया था. इसमें से विधायक रजिया खातून को छोड़ कर बाकि महिला प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. 2010 के विधानसभा चुनाव में जदयू 141 सीटों पर लड़ी थी. इसमें उसे 115 पर जीत मिली थी. 2010 के चुनाव में जदयू ने 23 महिलाओं को टिकट दिया था, जिसमें से 22 महिलाएं विधायक बनी थी. बिहार विधानसभा चुनाव : 2015चरण कुल सीटे जदयू लड़ी जीती पहला 49 24 20दूसरा 32 13 08तीसरा 50 18 12चौथा 55 21 10पांचवा 57 25 21
BREAKING NEWS
दग्गिज हारे, फिर भी जदयू को 71 फीसदी सीटें
दिग्गज हारे, फिर भी जदयू को 71 फीसदी सीटेंस्पीकर, चार मंत्री समेत जदयू के 11 विधायक हारे2015 के चुनाव में 101 सीटों पर लड़ी जदयू, 71 सीटों पर मिली जीतहारे 30 सीटों में 28 सीटों पर दूसरे स्थान पर रहे जदयू के प्रत्याशी2010 के चुनाव में 141 सीटों पर लड़ी थी जदयू, 115 में मिली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement