लेली: पहले मांगती थी भीख, अब बेच रही दीये-कलाकृतियां संवाददाता, पटनाकल तक जिनके हाथ दूसरों के सामने भीख मांगने के लिए उठते थे. आज वहीं हाथ सुंदर-सुंदर दीये और कलाकृतियां बना रही है़ं. बोरिंग रोड और हाइकोर्ट में सड़क किनारे लगे डिजाइनर दीये और कलाकृतियों का दीवाना तो हर कोई हैं. पर, बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि इन कलाकृतियों को बनाने में शहर की वे महिलाएं हैं, जो पूर्व में सड़कों के किनारे भीख मांगने का काम करती थी. हाइकोर्ट के पास सामग्री बेच रही पार्वती और जमीला को यकीन नहीं हो रहा कि वे कभी इस रूप में भी काम कर सकेंगी. अपने सामग्रियों को लोगों को दिखाती और बेचती जमीला खातून बहुत खुश हैं. वह कहती हैं कि कल तक ये हाथ दूसरों के सामने भीख मांगने के लिए उठा करते थे. आज इन उत्पादों को बेच रही हूं. मेरे हाथों से बने गणेश की मूर्तियां लोग ले रहे हैं. इसके अच्छे पैसे भी मिल रहे हैं. जमीला खातून अकेली नहीं, जो पहले भीख मांगा करती थी. ऐसी 15 से 20 महिलाएं हैं, जो अाज दीवाली के दीये और मूर्तियों को बनाने के बाद उसे बेच रही हैं.रंग-बिरंगे दीप और मूर्तियों की है मांगजमीला बताती हैं कि पूरे एक महीने से मूर्ति और दीये बनाने के बाद अब इसे बेचने के लिए दुकानें लगायी गयी है. तीन से लेकर 50 रुपये तक के डिजाइनर दीये है. इसके अलावा लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां भी सौ से लेकर 500 तक की हैं. खास डिमांड डोर और वॉल हैगिंग की है. स्वास्तिक, गणेश व हांथी के बने छोटे-छोटे सजावट की चीजें लोगों को पसंद आ रही है. बोरिंग रोड व पटना हाइकोर्ट में लगे स्टॉलों पर अन्नू-शांति और पार्वती ये सभी अपने उत्पादों को बेच रही हैं.ऐसे मिली ट्रेनिंग समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत सक्षम की ओर से संचालित सीएम भिक्षावृत्ति निवारण योजना के तहत पटना जिले में भिक्षावृत्ति कार्यों में लगी महिलाओं को पुनर्वासित किया जा रहा है. महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए हैंडक्राफ्ट की ट्रेनिंग भी दी गयी हैं. इनमें कुछ महिलाएं, जिनका कोई नहीं हैं. उन्हें स्वयंसेवी संस्था की ओर से संचालित शांति कुटीर महिला पुनर्वास केंद्र में रखा जा रहा है. वर्तमान में कुल 65 महिलाएं रह रही हैं. ये सभी महिलाएं पूर्व में महावीर मंदिर, चिरैयाटांड़, चितकोहरा पुल के पास भिक्षावृत्ति के कार्यों में संलिप्त थी.
BREAKING NEWS
लेली: पहले मांगती थी भीख, अब बेच रही दीये-कलाकृतियां
लेली: पहले मांगती थी भीख, अब बेच रही दीये-कलाकृतियां संवाददाता, पटनाकल तक जिनके हाथ दूसरों के सामने भीख मांगने के लिए उठते थे. आज वहीं हाथ सुंदर-सुंदर दीये और कलाकृतियां बना रही है़ं. बोरिंग रोड और हाइकोर्ट में सड़क किनारे लगे डिजाइनर दीये और कलाकृतियों का दीवाना तो हर कोई हैं. पर, बहुत कम ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement