11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतियोगिता के बहाने मस्ती का मौका

प्रतियोगिता के बहाने मस्ती का मौकादीवाली के अवसर पर मगध महिला कॉलेज में हुईं कई प्रतियोगिताएंलाइफ रिपोर्टर पटनामगध महिला कॉलेज में शनिवार को कॉमर्स विभाग की छात्राओं की ओर से दीवाली कार्यक्रम का अायोजन किया गया, जिसमें छात्राओं के बीच रंगोली, घरौंदा, दीवाली लैंप, बेस्ट स्टॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें छात्राओं ने काफी […]

प्रतियोगिता के बहाने मस्ती का मौकादीवाली के अवसर पर मगध महिला कॉलेज में हुईं कई प्रतियोगिताएंलाइफ रिपोर्टर पटनामगध महिला कॉलेज में शनिवार को कॉमर्स विभाग की छात्राओं की ओर से दीवाली कार्यक्रम का अायोजन किया गया, जिसमें छात्राओं के बीच रंगोली, घरौंदा, दीवाली लैंप, बेस्ट स्टॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें छात्राओं ने काफी अच्छी भूमिका निभायी. छात्राओं ने काफी सुदंर और आकर्षक रंगोली बनायी.वहीं कार्यक्रम को मजेदार बनाने के लिए छात्राओं के बीच दीवाली क्वीन प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें छात्राओं ने काफी सज-संवर कर हिस्सा लिया. एक-एक करके छात्राओं ने अपना इंट्रो दिया. छात्राओं के टैलेंट एवं ब्यूटी को देखते हुए मिस ब्यूटी क्वीन का चुनाव किया गया. इसमें आनम को दीवाली ब्यूटी क्वीन का ताज पहनाया गया. छात्राओं की मस्ती थमने का नाम नहीं ले रही थी. एक से बढ़ कर एक काफी खूबसूरत घरौंदा, रंगोली एवं दीया की प्रदर्शनी लगायी.इस मौके पर जज के तौर पर टेक्सटाइल डिजाइनर सुनीता प्रकाश, बिहार वीमेंन काउंसिल की सेक्रेटरी अनुभा अग्रवाल, लायंस क्लब की एक्स प्रेसिडेंट मधु श्रीवास्तवा मौजूद थीं. इस मौके पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ आशा सिंह एवं कॉमर्स की विभागाध्यक्ष प्रो भारती बागची एवं अन्य शिक्षिकाएं मौजूद रहीं.विजेताघरौंदा-फर्स्ट- सुमितासेकेंड- अपर्णारंगोलीफर्स्ट- प्रज्ञा एवं सलाेनीसेकेंड- प्रियंका एवं आयुषीदीया-फर्स्ट- आयुषीसेकेंड- अनामिका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें