17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन में फौजियों ने मचाया उत्पात, पत्थरबाजी

ट्रेन में फौजियों ने मचाया उत्पात, पत्थरबाजी- पटना-पुणे एक्सप्रेस के जनरल कोच में हुई घटना- जवानों ने ट्रेन से जबरदस्ती उतार दिये यात्रियों को- बिहार चुनाव में आये थे अर्ध सैनिक बल के जवानसंवाददाता, पटनापटना जंकशन से खुलनेवाली तीन ट्रेनों में फौजियों ने अपनी दबंगई दिखायी. पटना-पुणे, संघमित्रा और मगध एक्सप्रेस के जनरल कोच से […]

ट्रेन में फौजियों ने मचाया उत्पात, पत्थरबाजी- पटना-पुणे एक्सप्रेस के जनरल कोच में हुई घटना- जवानों ने ट्रेन से जबरदस्ती उतार दिये यात्रियों को- बिहार चुनाव में आये थे अर्ध सैनिक बल के जवानसंवाददाता, पटनापटना जंकशन से खुलनेवाली तीन ट्रेनों में फौजियों ने अपनी दबंगई दिखायी. पटना-पुणे, संघमित्रा और मगध एक्सप्रेस के जनरल कोच से लेकर एसी व स्लीपर कोच तक फौजियों का कब्जा देखने को मिला. इतना ही नहीं, पटना जंकशन पर पटना-पुणे एक्सप्रेस जैसे ही खुली फौजियों ने जनरल कोच में बैठे यात्रियों को उतार दिया. यात्रियों की शिकायत पर रेलवे पुलिस के अफसरों ने फौजियों को शांत कर दोबारा बैठाया. इससे 15 मिनट देरी से ट्रेन रवाना हुई. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात पटना-पुणे एक्सप्रेस, संघमित्रा और मगध एक्सप्रेस से फौजियों की टीम रवाना हुई. पटना-पुणे एक्सप्रेस में सबसे अधिक फौजी बैठे थे. वहीं ट्रेन जैसे ही सचिवालय हॉल्ट के पास पहुंची, फौजी कोच में कहर बरपाने लगे. यात्रियों ने विरोध किया, तो फौजियों ने ट्रेन से फेंकने की धमकी दी. वहीं डर से कुछ यात्री फुलवारीशरीफ स्टेशन पर उतर गये. गुस्साये यात्रियों ने ट्रेन में पत्थरबाजी की. इससे स्लीपर क्लास कोच के शीशे फूट गये. घटना को लेकर प्रभात खबर को फोन कर दैनिक यात्री सोहेल ने बताया कि प्रशासन के कहने के बाद भी फौजियों का उत्पात कम नहीं हुआ. लाचार होकर यात्री उतर गये, इतना ही नहीं, उतरने के बाद जवान शराब की बोतलें फेंकने लगे. इसके विरोध में यात्रियों ने ट्रेन में पत्थरबाजी की. वहीं रेलवे अधिकारियों का कहना है कि बिहार चुनाव में अर्धसैनिक बलों के जवानों को लगाया गया था. चुनाव खत्म होने के बाद ये जवान अलग-अलग ट्रेनों से अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें