18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कला उत्सव प्रतियोगिता में विजेता बना रघुनाथ बालिका उच्च वद्यिालय

कला उत्सव प्रतियोगिता में विजेता बना रघुनाथ बालिका उच्च विद्यालयसंवाददाता, पटनाराष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की ओर से बिहार में पहली बार कला-उत्सव नामक प्रतियोगिता का अायोजन किया जा रहा है. शनिवार को बांकी पुर गर्ल्स हाई स्कूल में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें करीब 15 स्कूलों से कुल 150 से अधिक बच्चों […]

कला उत्सव प्रतियोगिता में विजेता बना रघुनाथ बालिका उच्च विद्यालयसंवाददाता, पटनाराष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की ओर से बिहार में पहली बार कला-उत्सव नामक प्रतियोगिता का अायोजन किया जा रहा है. शनिवार को बांकी पुर गर्ल्स हाई स्कूल में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें करीब 15 स्कूलों से कुल 150 से अधिक बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का आयोजन बिहार माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से किया गया. इसमें नृत्य -संगीत,नाटक व पेटिंग प्रतियोगिताएं करायी गयी. प्रतियोगिता में प्रत्येक स्कूल से छह से अाठ बच्चों ने भाग लिया. सभी बच्चों ने लोक गीतों पर नृत्य पेश किये. इसमें रघुनाथ बालिका उच्च विद्यालय विजेता बने. निर्णायक मंडली में रंगकर्मी आदिल रशीद, सर जीडी पाटलिपुत्रा हाई स्कूल के शिक्षक शैलेंद्र कुमार व बांकी पुर गर्ल्स हाई स्कूल की प्राचार्य विजया कुमारी रही. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 19 कोजिला शिक्षा पदाधिकारी शशिभूषण राय ने बताया कि कला-उत्सव प्रतियोगिता बिहार में पहली बार शुरू की गयी है. जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागी नौ अक्तूबर को मिलर हाई स्कूल में प्रमंडलीसय स्तर प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इसके बाद 19 को श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता करायी जायेगी. मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी डा़ अशाेक कुमार, संगीत शिक्षिका मालती भास्कर, साधन सेवी देवेंद्र समेत अन्य शिक्षक -शिक्षिकाएं उपस्थित रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें