18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरा नाम चीन-चीन चु…

मेरा नाम चीन-चीन चु…होली मिशन ने मनाया वार्षिकोत्सवडांस, गीत और नाटकों की हुई प्रस्तुति, बच्चों ने निकाली झांकियांपटना. बदरा उमड़-घुमड़ बन बरसे…पल्लवी मिश्रा ने कजरी की तान छेड़ी तो दर्शक जैसे लोकगीत के जादू में खो से गये. इसके बाद संभव तथा पल्लवी ने ‘दमा दम मस्त कलंदर’ पेश किया. इसके बाद एक से एक […]

मेरा नाम चीन-चीन चु…होली मिशन ने मनाया वार्षिकोत्सवडांस, गीत और नाटकों की हुई प्रस्तुति, बच्चों ने निकाली झांकियांपटना. बदरा उमड़-घुमड़ बन बरसे…पल्लवी मिश्रा ने कजरी की तान छेड़ी तो दर्शक जैसे लोकगीत के जादू में खो से गये. इसके बाद संभव तथा पल्लवी ने ‘दमा दम मस्त कलंदर’ पेश किया. इसके बाद एक से एक प्रस्तुतियां होती रहीं और दर्शक मंत्रमुग्ध से देखते रहे. यह अवसर था होली मिशन स्कूल के वार्षिकोत्सव का, जहां बच्चों ने जोश के साथ कार्यक्रम पेश किया. मुख्य अतिथि के तौर पर नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरबीपी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.कार्यक्रम की शुरुआत में सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने सरस्वती वंदना पेश किया. प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने ‘मेरा नाम चीन-चीन चु’ और ‘मनवा लागे’ आदि गीतों पर डांस किया, जिसने वहां मौजूद बड़ों को भी थिरकने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद सेकेंडरी के बच्चों ने अलग-अलग राज्य की झांकियों से अनेकता में एकता के थीम को सार्थक किया. पूरा कार्यक्रम रोचक और मनोरंजक रहा. बच्चों की प्रस्तुतियां देख कर स्वत: ही अंदाजा हो रहा था कि ये कंप्यूटर युग के बच्चे हैं. क्लास एक और क्लास दो के बच्चों द्वारा प्रस्तुत ‘सेल्फी ले ले’ ने तो डिजिटल इंडिया की कल्पना को साकार कर दिया.सेकेंडरी के बच्चों ने ‘शिक्षा का महत्व’ नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें दिखाया गया कि हमारे समाज में कुछ तबके एेसे हैं जहां निरक्षरता की वजह से लोग शिक्षा का महत्व नहीं समझ पा रहे हैं और उनके विकास का मार्ग अवरुद्ध है. वहीं क्लास आठ और क्लास सात के बच्चों द्वारा प्रस्तुत कव्वाली आज की बढ़ती महंगाई पर तंज कसती नजर आयी.इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ आरबीपी सिंह ने बच्चों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ज्ञान ही ऐसा अमूल्य धन है जो बांटने से बढ़ता है. एक स्वस्थ समाज की स्थापना केवल शिक्षित परिवेश में ही की जा सकती है. विद्यालय के सेक्रेटरी राजेश कुमार ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य बच्चों को न केवल शिक्षित करना है बल्कि उन्हें एक अच्छा नागरिक भी बनाना है और होली मिशन इस दिशा में प्रयासरत है.कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या रीमा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें