18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसूरगंज मंडी में अनुभाजन की टीम ने की छापेमारी

पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के मसूरगंज मंडी में शुक्रवार को जिला अनुभाजन की टीम ने छापेमारी की. टीम ने मंडी में स्थित दो प्रतिष्ठानों में छापेमारी की. छापेमारी की वजह से मंडी में अफरा-तफरी मच गयी और दुकानों के शटर गिरने लगे. हालांकि, छापेमारी दल ने मंडी में जांच- पड़ताल के उपरांत स्टॉक […]

पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के मसूरगंज मंडी में शुक्रवार को जिला अनुभाजन की टीम ने छापेमारी की. टीम ने मंडी में स्थित दो प्रतिष्ठानों में छापेमारी की. छापेमारी की वजह से मंडी में अफरा-तफरी मच गयी और दुकानों के शटर गिरने लगे.
हालांकि, छापेमारी दल ने मंडी में जांच- पड़ताल के उपरांत स्टॉक सही मिला. इसके बाद टीम लौट आयी. छापेमारी के संबंध में सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एडीएम सप्लाइ अजय कुमार के नेतृत्व में टीम छापेमारी को पहुंची थी.
टीम ने गायत्री इंडस्ट्रीज व साह पन्ना लाल एंड सन्स में छापेमारी की. यहां भंडारण क्षमता से अधिक दाल रखे जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद टीम ने छापेमारी की. हालांकि, छापेमारी के दरम्यान स्टॉक की निर्धारित सीमा में ही दलहन मिले. छापेमारी दल में एडीएम व सहायक अनुभाजन पदाधिकारी के अलावा पणन पदाधिकारी असलम हुसैन व उपेंद्र कुमार समेत भी थे.
क्या है स्टॉक की सीमा : सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दलहन के स्टॉक की सीमा थोक व्यापारी के पास 750 क्विंटल है, जबकि खुदरा व्यापारी 100 क्विंटल तक दाल का रख सकता है.
यह मात्रा सभी प्रकार के दालों को मिला कर दलहन के स्टॉक इतना ही रख सकते हैं. अधिकारी ने बताया कि 22 नवंबर तक थोक विक्रेताओं से आवेदन कारोबार के लाइसेंस के लिए लिया जा रहा है.
अब तक लगभग 42 आवेदन पटना जिला से थोक दलहन व्यापारियों की ओर से आया है. लाइसेंस के बाद आगे की कार्रवाई होगी. इधर, मंडी में छापेमारी का भाजपा व्यवसाय मंच ने विरोध किया है. मंच के प्रदेश महामंत्री आलोक साह व महानगर अध्यक्ष अजय आजाद ने कहा कि सरकार के इशारे पर व्यापारियों को भयभीत करने के लिए छापेमारी की जा रही है. इसके खिलाफ आंदोलन चलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें