महुरावां में उग्र लोगों ने तोड़े 57 वाहनों के शीशेडंपर की चपेट में आने से दो लोगों की मौत के खिलाफ फूटा गुस्सा 16 घंटे तक आक्रोशित लोगों ने जाम रखी सड़क, यात्री रहे परेशानएसडीओ ने कहा-प्रदर्शनकारियों को चिह्नित कर होगी कार्रवाईगाड़ी मालिकों ने की उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग संवाददाता, अकबरपुर (रोहतास)नौहट्टा-सासाराम रोड पर महुरावां के पास गुरुवार को अनियंत्रित डंपर की चपेट में आने से हुई दो लोगों की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रात भर शव के साथ सड़क जाम की. अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े लोगों ने शुक्रवार की सुबह साढ़े 10 बजे तक (करीब 16 घंटे तक) सड़क पर वाहनों का आवागमन बंद रखा. इससे पहले उग्र भीड़ ने शुक्रवार की सुबह छह बजे मुहरावां से तेलकप तक नौहट्टा-सासाराम रोड पर ट्रक, बस, जायलो, मैक्सी, डंपर व टैंकर समेत कुल 57 वाहनों के शीशे तोड़ दिये. स्थिति बिगड़ती देख कर सीआरपीएफ व जिला पुलिस बल से अतिरिक्त जवानों को बुलाया गया. जवानों ने उग्र भीड़ पर काबू पाया. घटनास्थल पर पहुंचे डेहरी एसडीओ पंकज पटेल ने मृतकों को 20-20 हजार रुपये व श्रम कल्याण विभाग से एक लाख दिलवाने की घोषणा की. साथ ही, करीब 57 वाहनों के शीशे फोड़नेवालों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई करने की भी बात कही.इधर, ट्रक एसोसिएशन रोहतास की प्रखंड इकाई के अध्यक्ष अजय पाठक, मेघनाथ सिंह व अन्य वाहन मालिकों ने कहा कि जब उग्र लोगों द्वारा वाहनों के शीशे तोड़े जा रहे थे, तो पुलिस मूकदर्शक बनी हुई थी. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उपद्रवियों की पांच दिनों के अंदर गिरफ्तारी नहीं होती है, तो जिले के ट्रांसपोर्टरों के साथ बड़ा आंदोलन किया जायेगा. घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव व्याप्त है. सड़क जाम से यात्रियों को काफी परेशानी हुई. एसडीओ के अलावा कुदारा थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता व नौहट्टा थानाध्यक्ष सहित पुलिस के जवान उग्र लोगों को समझाने-बुझाने में लगे थे. एसडीओ पंकज पटेल ने कहा कि घटना बहुत दुखद है. मांगों को पूरा कराने के लिए यह तरीका अच्छा नहीं है. जिन लोगों ने वाहनों के शीशे फोड़े हैं, उन्हें चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. असामाजिक तत्वों को बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
BREAKING NEWS
महुरावां में उग्र लोगों ने तोड़े 57 वाहनों के शीशे
महुरावां में उग्र लोगों ने तोड़े 57 वाहनों के शीशेडंपर की चपेट में आने से दो लोगों की मौत के खिलाफ फूटा गुस्सा 16 घंटे तक आक्रोशित लोगों ने जाम रखी सड़क, यात्री रहे परेशानएसडीओ ने कहा-प्रदर्शनकारियों को चिह्नित कर होगी कार्रवाईगाड़ी मालिकों ने की उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग संवाददाता, अकबरपुर (रोहतास)नौहट्टा-सासाराम रोड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement