21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेंडर ने की थी गैस एजेंसी संचालक के घर डकैती

वेंडर ने की थी गैस एजेंसी संचालक के घर डकैतीफ्लैग डकैती कांड का सरगना 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार, लूट की रकम में से 56 हजार बरामद – पूछताछ में बाकी चार अपराधियों के बारे में पुलिस को मिल गयी है जानकारी – श्रीकृष्णापुरी थाने के कस्तूरबा पथ में गुरुवार की रात दिया गया था […]

वेंडर ने की थी गैस एजेंसी संचालक के घर डकैतीफ्लैग डकैती कांड का सरगना 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार, लूट की रकम में से 56 हजार बरामद – पूछताछ में बाकी चार अपराधियों के बारे में पुलिस को मिल गयी है जानकारी – श्रीकृष्णापुरी थाने के कस्तूरबा पथ में गुरुवार की रात दिया गया था घटना को अंजाम संवाददाता, पटनाश्रीकृष्णापुरी थाने के कस्तुरबा पथ में पाटलिपुत्र गैस एजेंसी के मालिक राजेंद्र प्रसाद सिंह के आवास में हुई लाखों की डकैती के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है. डकैतों के सरगना विक्की कुमार को दुजरा से गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से लूटे गये 56 हजार भी बरामद किये गये हैं. हालांकि बाकी पैसे व गहने फिलहाल नहीं मिले हैं. विक्की गैस एजेंसी में वेंडर का काम कर चुका है तथा कुछ दिनों पहले उसे एजेंसी से निकाला गया था. इस घटना को पांच की संख्या में रहे अपराधियों ने अंजाम दिया. बाकी चार अपराधियों के नाम व पता की जानकारी पुलिस को मिल गयी है. विक्की की निशानदेही पर पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. बाकी के पैसे व गहने लेकर वे चारों फरार हैं. एसएसपी विकास वैभव ने बताया कि अन्य अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा. कालाबाजारी के आरोप में हटा था विक्की विक्की दूजरा का रहनेवाला है और वह कुछ माह पहले तक पाटलिपुत्र गैस एजेंसी में वेंडर का काम करता था. वेंडर की आड़ में वह गैस की कालाबाजारी करता था. इसकी जानकारी मिलने पर एजेंसी प्रशासन ने उसे निकाल दिया था. एजेंसी में काम करने के कारण उसे सारी बातों की जानकारी थी कि कब पैसा जमा किया जाता है और किस समय वह मालिक के पास पहुंचता है. वह मालिक का आवास भी जानता था. इसके बाद उसने अपने चार अन्य साथियों के साथ साजिश रची और घटना को अंजाम दिया. घटना के पहले मकान की रेकी की गुरुवार की शाम छह बजे से ही विक्की ने गैस एजेंसी के मालिक के मकान की रेकी शुरू कर दी. जब उसे विश्वास हो गया कि दिन भर का पैसा मालिक के पास पहुंच गया है, तो उसने साढ़े नौ बजे अपने साथियों के साथ धावा बोला और चाकू की नोक पर सभी को अपने कब्जे में ले लिया और पैसे की जानकारी ले ली. इसके बाद 4.77 लाख कैश समेत कुछ आभूषण लेकर फरार हो गये. घर से सरगना की हुई गिरफ्तारीघटना की जानकारी मिलने पर सिटी एसपी चंदन कुमार कुशवाहा, श्रीकृष्णापुरी के थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा दल-बल के साथ पहुंचे और सारी छानबीन शुरू की. पुलिस सूत्रों की मानें तो किसी भी डकैती की घटना में आमतौर पर कोई करीबी लाइनर का काम करता है, या फिर खुद ही घटना को अंजाम देता है. पुलिस ने इस बिंदु पर छानबीन की. मालिक राजेंद्र सिंह से वेंडर के संबंध में पूछताछ की, तो विक्की पर शक हुआ. इसके बाद पुलिस विक्की के दूजरा घर पर शुक्रवार की अहले सुबह पहुंच गयी और उसे पकड़ लिया. इसके बाद मामले का खुलासा हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें