2015 में आइअाइटी में दाखिला लिए तो 2016 जेइइ एडवांस में नहीं कर सकते आवेदनआइआइटी गुवाहाटी ने जारी किये दिशा निर्देशएआइपीएमटी के तर्ज पर होगी पूरी सख्तीलाइफ रिपोर्टर पटनाआइआइटी में दाखिले के लिए आयोजित होने वाले जेइइ एडवांस परीक्षा में आइआइटी गुवाहाटी ने अब साफ कर दिया है कि जेइइ एडवांस 2015 के जरिए किसी भी आइआइटी या आइएसएम धनबाद में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट इस बार आवेदन नहीं कर पाएंगे. दरअसल कुछ नए आइआइटी में दाखिला पाए अभ्यर्थियों ने जेइइ एडवांस वेबसाइट पर सवाल किया था कि पुराने और स्थापित आइआइटी में जगह बनाने के लिए क्या वे इस बार परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. जेइइ एडवांस ने साफ कहा है कि वे इसके लिए आवेदन के योग्य नहीं हैं. हां, एनआईटी, ट्रिपलआइटी या जीएफटीआइ संस्थानों में दाखिला लेने वाले जरूर आवेदन कर सकते हैं.इस बार होगी सख्तीइस बार अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड, फोटो आइडी और ब्लैक बाल पेन के अलावा कुछ भी लाने की इजाजत नहीं होगी. एआइपीएमटी की तर्ज पर आइआइटी गुवाहाटी ने जेइइ एडवांस में भी पूरी सख्ती बरतने के बाबत जरूरी निर्देश जारी कर दिये हैं. हालांकि एडवांस में बाल पेन ले जाने की इजाजत रहेगी पर, इसके अलावा अभ्यर्थियों के पास कुछ भी नहीं हो सकता है. परीक्षा केंद्र पर अगर इसके अलावा कोई भी अतिरक्ति सामान मिला तो अभ्यर्थी को लौटाया भी जा सकता है.
BREAKING NEWS
2015 में आइआइटी में दाखिला लिए तो 2016 जेइइ एडवांस में नहीं कर सकते आवेदन
2015 में आइअाइटी में दाखिला लिए तो 2016 जेइइ एडवांस में नहीं कर सकते आवेदनआइआइटी गुवाहाटी ने जारी किये दिशा निर्देशएआइपीएमटी के तर्ज पर होगी पूरी सख्तीलाइफ रिपोर्टर पटनाआइआइटी में दाखिले के लिए आयोजित होने वाले जेइइ एडवांस परीक्षा में आइआइटी गुवाहाटी ने अब साफ कर दिया है कि जेइइ एडवांस 2015 के जरिए किसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement