Advertisement
बकावां गोलीकांड में जख्मी की मौत
बाढ़ : पिछले 30 अक्तूबर को भदौर थाने के बकावां गांव में हुई गोलीबारी में गोली लगने से घायल हुए प्रेम कुमार सिंह उर्फ नागा ने पटना में इलाज के दौरान गुरुवार को दम तोड़ दिया. पुलिस अभिरक्षा में देर शाम को मृतक के शव को बाढ़ लाया गया. एएसपी मनोज कुमार तिवारी ने जख्मी […]
बाढ़ : पिछले 30 अक्तूबर को भदौर थाने के बकावां गांव में हुई गोलीबारी में गोली लगने से घायल हुए प्रेम कुमार सिंह उर्फ नागा ने पटना में इलाज के दौरान गुरुवार को दम तोड़ दिया. पुलिस अभिरक्षा में देर शाम को मृतक के शव को बाढ़ लाया गया.
एएसपी मनोज कुमार तिवारी ने जख्मी की मौत की पुष्टि की है.ज्ञात हो की 30 अक्तूबर की सुबह को बकावां गांव में हुई भीषण गोलीबारी के दौरान जवाहर सिंह की मौत हो गयी थी. वहीं, दूसरी प्रेम सिंह उर्फ नागा को पेट में गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया था, जिसे उपचार के लिए पीएमसीएच में भरती कराया गया था.
प्रेम सिंह ने अपने दिये गये फर्द बयान में आरोप लगाया था कि स्थानीय विधायक अनंत कुमार सिंह उसे अपना बॉडीगार्ड बनाना चाहते थे, लेकिन जब उसने इनकार दिया तब इस बात की दुश्मनी निकालने के लिए गोलीबारी करायी गयी है. इस मामल में रघुनाथ सिंह सहित 13 लोगों को नामजद किया गया था.
इस मामले को चुनावी रंजिश से भी जोड़ा जा रहा है . मामले की जांच बाढ़ सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद द्वारा की जा रही हैं. बहरहाल प्रेम सिंह की मौत के बाद इस हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement