23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआइएमपी में गर्ल्स स्टूडेंट्स स्कॉलरशिप पैटर्न में बदलाव

सीआइएमपी में गर्ल्स स्टूडेंट्स स्कॉलरशिप पैटर्न में बदलावअब टॉप 20 में आने वाली गर्ल्स स्टूडेंट्स को मिलेगा स्कॉलरशीपपहले टॉप 10 को मिलती थी स्कॉलरशीपलाइफ रिपोर्टर पटनाचंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने अपने एससी एसटी कोटे की गर्ल्स स्टूडेंट्स को मिलने वाले स्कॉलरशीप पैटर्न में बदलाव किया है. अब टॉप 20 में आने वाली एससी एसटी गर्ल्स […]

सीआइएमपी में गर्ल्स स्टूडेंट्स स्कॉलरशिप पैटर्न में बदलावअब टॉप 20 में आने वाली गर्ल्स स्टूडेंट्स को मिलेगा स्कॉलरशीपपहले टॉप 10 को मिलती थी स्कॉलरशीपलाइफ रिपोर्टर पटनाचंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने अपने एससी एसटी कोटे की गर्ल्स स्टूडेंट्स को मिलने वाले स्कॉलरशीप पैटर्न में बदलाव किया है. अब टॉप 20 में आने वाली एससी एसटी गर्ल्स स्टूडेंट्स को भी स्कॉलरशीप मिलेगा. यह जानकारी डायरेक्टर प्रोफेसर वी. मुकुंद दास ने दिया. उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण को लेकर इस कदम को उठाया गया है. इससे पहले टॉप 10 में आने वाली गर्ल्स स्टूडेंट्स को इस स्कॉलरशीप का लाभ मिलता था.गर्ल्स स्टूडेंट्स की रही है अच्छी खासी संख्याउन्होंने बताया कि इससे पहले टॉप 10 में आने वाली स्टूडेंट्स में टॉप थ्री में पहली स्टूडेंट को दस हजार, दूसरी को आठ और तीसरी स्टूडेंट को छह हजार रूपये का स्कॉलरशीप हर ट्राइमेस्टर में मिलता था लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है. पहले भी इन गर्ल्स स्टूडेंट्स को स्कॉलरशीप मिलता रहा है लेकिन टॉप 10 के दायरे को बढ़ा कर टॉप 20 कर दिया गया है. इससे उन गर्ल्स स्टूडेंट्स को फायदा होगा जो टॉप 20 तक में अपना स्थान बनाती थी. प्रोफेसर दास ने बताया कि हमारा फोकस महिला सशक्तिकरण के साथ क्वालिटी इंपावरमेंट पर है. उन्होंने कहा कि अपने स्थापना के बाद से ही सीआइएमपी ने हर वर्ग की गर्ल्स स्टूडेंट्स की सुविधा और स्टडी पर ध्यान दिया है. इस कदम से और ज्यादा गर्ल्स स्टूडेंट्स को लाभ मिलेगा.बॉक्स मैटरवर्ष कुल स्टूडेंट गर्ल्स स्टूडेंट्स प्रतिशत2008-10 47 14 302009-11 38 18 47 2010-12 38 20 522011-13 47 18 382012-14 32 14 442013-15 40 17 432014-16 43 23 532015-17 49 15 30

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें