18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव आयोग के समाधान और सुविधा एप्प पर 63 हजार आवेदन का नष्पिादन

चुनाव आयोग के समाधान और सुविधा एप्प पर 63 हजार आवेदन का निष्पादन16010 शिकायत में से अब तक 15840 आवेदनों का निष्पादन कर दिया गयासंवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मिलने वाले आवेदनों और शिकायतों के निष्पादन के लिए चुनाव आयोग के सुविधा और समाधान एप्प कारगर साबित हुआ. नौ सितंबर को जारी शिकायतों के […]

चुनाव आयोग के समाधान और सुविधा एप्प पर 63 हजार आवेदन का निष्पादन16010 शिकायत में से अब तक 15840 आवेदनों का निष्पादन कर दिया गयासंवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मिलने वाले आवेदनों और शिकायतों के निष्पादन के लिए चुनाव आयोग के सुविधा और समाधान एप्प कारगर साबित हुआ. नौ सितंबर को जारी शिकायतों के निष्पादन के लिए समाधान पर 16010 शिकायत मिली. समाधान एप्प किसी भी प्रकार के शिकायत को दूर करने के लिए लांच किया गया था. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि अब तक कुल 15840 आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया. सिर्फ 170 आवेदन का निष्पादन विचाराधीन है. उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार से संबंधित अनुमति के लिए आयोग ने सुविधा एप्प लांच किया था. इस एप्प पर राजनीतिक दलों द्वारा 47663 आवेदन मिले. निर्वाचन विभाग ने पूर्व से तय समय सीमा के अंदर 47620 आवेदन का निष्पादन किया. सिर्फ 13 आवेदन प्रक्रियाधीन है. उन्होंने बताया कि सभा स्स्थल के लिए 4911, मंच के संबंध में 112, चुनाव कार्यालय खोलने के लिए 4511, जुलूस निकालने के लिए 1432, नुक्कड़सभा के लिए 2195 और हैलीपैड के निर्माण के लिए 234, लाउडीस्पीकार के लिए 5590 और हेलिकॉप्टर उतारने के लिए 1723 आवेदन मिले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें