पटना: पटना में हुए सिलसिलेवार धमाकों में मरने वाले के परिजनों से मुलाकात करने कल शाम पटना आने वाले भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र की इस यात्रा को भाकपा माले ने संघ परिवार द्वारा बिहार में संप्रदायिक सौहार्द्र बिगाडने और शांति को भंग करने की एक कोशिश बताया है.
भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने आज आरोप लगाया कि 27 अक्तूबर को हुंकार रैली के दौरान मरने वाले छह लोगों के अस्थि कलश की यात्रा के बहाने भाजपा बिहार में फिर से सांप्रदायिक उन्माद फैलाना शुरु कर दिया है और नरेंद्र मोदी के मरने वाले के परिजनों से मुलाकात करने के बहाने फिर से बिहार आना यहां के सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडने और शांति को भंग करने की एक कोशिश है.
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सिलसिलेवार धमाके के बाद लोगों के बीच भय और आतंक का माहौल बनाने की कोशिश कर रही है और मोदी की यात्रा सांप्रदायिक सौहार्द को बिगडेगा और शांति भंग होगी. भट्टाचार्य ने आरएसएस पर भावनात्मक तरीके से माहौल को बिगाडने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में करने की उसकी इस साजिश से लोग सचेत हो जाएं.
उन्होंने कहा कि भाकपा माले संघ परिवार द्वारा फैलाए जा रहे इस सांप्रदायिक उन्माद के खिलाफ जागते रहो अभियान छेडेगी. भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संप्रदायिकता के खिलाफ लडाई के दावे को खोखला बताते हुए कहा कि पिछले 7 सालों के राजग शासनकाल के दौरान नीतीश ने स्वयं भाजपा की ताकत को बढावा दिया और बिहार को गुजरात की राह पर धकेल दिया.