18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएसइ ने परमिशन दिया नहीं, स्कूल ने ले लिया नामांकन

सीबीएसइ ने परमिशन दिया नहीं, स्कूल ने ले लिया नामांकन – पटना के कई स्कूल 2015-16 सत्र के लिए ले लिया 11वीं में नामांकन संवाददाता, पटनासीबीएसइ ने 11वीं में नामांकन पर रोक लगा दिया. फिर भी स्कूल ने नामांकन ले लिया. अभिभावकों को जानकारी है नहीं और स्टूडेंट्स नामांकन लेकर पढ़ाई भी कर रहे है. […]

सीबीएसइ ने परमिशन दिया नहीं, स्कूल ने ले लिया नामांकन – पटना के कई स्कूल 2015-16 सत्र के लिए ले लिया 11वीं में नामांकन संवाददाता, पटनासीबीएसइ ने 11वीं में नामांकन पर रोक लगा दिया. फिर भी स्कूल ने नामांकन ले लिया. अभिभावकों को जानकारी है नहीं और स्टूडेंट्स नामांकन लेकर पढ़ाई भी कर रहे है. सीबीएसइ ने 11वीं में नामांकन पर रोक लगा दिया है. लेकिन स्कूल मनमानी करके नामांकन ले लिया है. ऐसा ही एक मामला इन दिनों पटना सीबीएसइ रीजनल ऑफिस पटना में चल रहा है. डीएवी खगौल को सीबीएसइ ने सख्त हिदायत 11वीं में नामांकन नहीं लेने के बारे में दिया गया था. स्कूल को 2015-16 में 11वीं में नामांकन नहीं लेने को कहा गया था. लेकिन डीएवी खगौल ने 2015-16 सत्र के लिए 181 स्टूडेंट का नामांकन 11वीं में लिया है. – 2017 में फंसेगे सारे स्टूडेंट्स 11वीं में नामांकित सारे 181 स्टूडेंट 2017 की 12वीं बोर्ड की परीक्षा में फंस जायेंगे. ये स्टूडेंट ना तो बोर्ड से 11वीं रजिस्ट्रर्ड हो पायेंगे और ना ही 2017 की परीक्षा में शामिल हो पायेंगे. सीबीएसइ सूत्रो की माने तो जिन स्कूलों को मान्यता खत्म करता है या नामांकन नही लेने की नोटिस देता है, ऐसे स्कूल की कोई जानकारी बोर्ड के पास नहीं होता है. चुकी अब सारा कुछ ऑन लाइन हो गया है. ऐसे में 12वीं का परीक्षा फार्म भी स्टूडेंट नहीं भर पायेंगे. इस संबंध में डीएवी टीचर्स एसोसिएशन के महासचिव निखिल कुमार ने बताया कि डीएवी खगौल में 11वीं में इस बार नामांकन हुआ है. टीचर्स एसोसिएशन की ओर से विराेध करने के बावजूद नामांकन लिया गया. कोट2015-16 को लेकर डीएवी खगौल को 11वीं में नामांकन लेने पर रोक लगाया गया था. इसके लिए 9 फरवरी 2015 को ही स्कूल को नोटिस भेज दिया गया था. ऐसे में स्कूल को 11वीं में नामांकन नहीं लेना है. हमारे नॉलेज में यह बात आयी है. इन तमाम स्टूडेंट का 11वीं में रजिस्ट्रेशन नहीं हो पायेगा. जोसफ इमैन्युअल, सचिव, सीबीएसइ \\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें