17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजट के अनुसार तैयार होगा मॉड्यूलर किचन

बजट के अनुसार तैयार होगा मॉड्यूलर किचन 50 से 75 हजार रुपये में तैयार हो जायेगा मॉड्यूलर किचनबिल्ट-इन ऐप्लाएंसेज के साथ डेढ़ से पड़ेगा दो लाख रुपयेलाइफ रिपोर्टर, पटनाघरों में दीवारों-दरवाजों वाला किचन गायब होने लगे हैं. अब इस तरह के किचन अपग्रेड होकर मॉड्यूलर किचन में कंवर्ट हो गया है. घर को आकर्षक लुक […]

बजट के अनुसार तैयार होगा मॉड्यूलर किचन 50 से 75 हजार रुपये में तैयार हो जायेगा मॉड्यूलर किचनबिल्ट-इन ऐप्लाएंसेज के साथ डेढ़ से पड़ेगा दो लाख रुपयेलाइफ रिपोर्टर, पटनाघरों में दीवारों-दरवाजों वाला किचन गायब होने लगे हैं. अब इस तरह के किचन अपग्रेड होकर मॉड्यूलर किचन में कंवर्ट हो गया है. घर को आकर्षक लुक देने के साथ ही अब किचन को भी ज्यादा ग्लैमरस और स्टाइलिश बनाने की कवायद जारी है. यह अब स्टेटस सिंबल बन गया है. दिपावली पर लोग मॉड्यूलर किचन के तरफ भी रूख कर रहे हैं. दिपावली के मौके पर कुछ लोग नये प्लैट और अपने घर को नये लुक देने में लगे हुए हैं. इसलिए बदलते समय क साथ किचन का रंगरूप भी बदल रहा है. किचन भी हाइटेक हो रहा है. बदलते समय के साथ किचन के रूप में भी बदलाव आने लगा. मॉड्यूलर किचन के शो-रूम में पहुंचे अर्चना शर्मा कहती है कि मॉडर्न किचन में मॉडर्न ऐप्लाएंसेज का ज्यादा-से-ज्यादा इस्तेमाल होने से वक्त की काफी बचत होती है. मॉड्यूलर किचन में ओपन किचन ज्यादा चलन में है, जाहिर है, बिल्ट-इन ऐप्लाएंसेज और स्टाइल खुले किचन में ही दिखाया जा सकता है. यह देखने में सिर्फ महंगे हैंजमाल रोड कॉर्नर स्थित हार्डवेयर्स के ऑनर मोहित सूरी बताते हैं, हमारे यहां किचन के तीन-चार मॉडल तैयार है. ग्राहक पसंद कर इसे इंटॉलेशन करवाते हैं. मॉड्यूलर किचन काफी यूजरफ्रैंडली होते हैं. यह देखने में सिर्फ महंगे हैं, लेकिन आप 50 से 75 हजार में एक बेहतर मॉड्यूलर किचन तैयार करवा सकते हैं. एक तरह के पांच-से-छह वेरायटी मिल जायेगा. बस आप अपने बजट और साइज के हिसाब से इसे चुन सकते हैं. अगर मॉड्यूलर किचन के पूरे सेट बात करें तो यह डेढ़ से दो लाख में भी मिल जायेगी. मॉड्यूलर किचन को इंस्टॉल करना काफी इजी है. इस में काफी ट्रैंडी फिटिंग्स, जैसे किचन कैबिनेट्स, बास्केट्स, कौर्नर ट्रौलीज, शैल्फ्स, स्लाइडिंग ड्राअर्स, टॉल यूनिट, कप एंड सॉसर, थाली बास्केट. मैजिक कॉर्नर आदि लगे होते हैं. इन में आप रसोई का सामान, उपकरण वगैरह व्यवस्थित ढंग से रख सकते हैं. आधुनिक उपकरणों से तैयार मॉड्यूलर किचन में हर चीज की जगह फिक्स होती है. किचन में स्टोरेज की पर्याप्त सुविधा होने की वजह से काफी जगह रहती है क्योंकि सामान कैबिनेट्स और ट्रॉलीज के अंदर रखा जाता है. साइज पर निर्भर करेगा बजट मोहित सूरी कहते हैं कि मॉड्यूलर किचन को कई अलग-अलग वैराइटी, डिजाइन व रंगों में तैयार कराया जा सकता है. किचन को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए अपना डिजायन व रंग आप खुद पसंद कर सकते हैं. किचन का बजट साइज पर भी निर्भर करता है. किचन को आप कम बजट व अपनी पसंद के अनुसार भी आसानी से तैयार करवा सकते हैं. बाजार में आज आधुनिक और ट्रैंडी किचन एप्लाएंसेज की कमी नहीं है. ये ऐप्लाएंसेज आप के मौड्यूलर किचन को एक स्टाइलिश लुक देते हैं. ‘बिल्ट-इन’ कांसेप्ट इसलिए डिमांड में है क्योंकि यह इस तरह डिजाइन की जाती है कि आपका छोटा-सा किचन बहुत बड़ा व आकर्षक लगता है. छोटी जगह में भी ज्यादा सामान आ जाने के कारण यह साफसुथरी भी दिखती है. बिल्ट-इन ऐप्लाएंसेज काम करने के दौरान सुविधाजनक रहते हैं. इसमें हर बर्तन के लिए निश्चित जगह होती है, जैसे भारी बर्तन के लिए रोलिंग स्टैंड, हल्के बर्तन के लिए अगल स्टैंड. साथ ही सिंक यूनिट एवं बड़े डिब्बों के लिए बड़ी जगह वाली यूनिट एवं छोटे डिब्बों के लिए कम जगह वाली यूनिट निर्धारित होती है. मॉड्यूलर किचन का कंसेप्ट इसलिए भी काफी पसंद किया जा रहा है क्योंकि जब चाहें आप इसे उखाड़कर कहीं भी दूसरी जगह ले जाकर फिट कर सकते हैं. अगर आप नया अपार्टमेंट ले रहे हैं या किचन को दूसरे किसी रूम में शिफ्ट कर रहे हैं तो आपको दोबारा नया किचन बनाने के लिए पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे. हमारे यहां अभी इंस्टौलेशन फ्री में दिया जा रहा है. फ्री विजिट भी है. अगर आप अपने घर पर इसे लगाना चाहते है तो यहां से फ्री में आपके फ्लैट और घर पर विजिट कर बजट बता दिया जायेगा. उसमें कुछ इस तरह के रहते हैं ऐप्लाएंसेज माइक्रोवेव ओवन, हुड्स ऐंड होब्स (हुड्स यानी चिमनी और होब्स यानी स्टोव्स गैस चूल्हा). इन दोनों ऐप्लाएंसेज के बिना किचन अधूरी रहती है, क्योंकि एक के बिना भोजन तैयार नहीं हो सकता तो दूसरे के बिना खूबसूरत किचन. इसके साथ एयरफ्रायर, हैंडब्लैंडर, इलेक्ट्रिक केटल, रोटी मेकर, मिक्सर ग्राइंडर, मौडर्न कुकर, इलैक्ट्रिक तंदूर, मेजरिंग इक्विपमैंट, आइसक्रीम मेकर आदि इसमें रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें