आवाज के शौकिनों के लिए सजा बाजारबाजार में आया एक से बढ़ कर एक होम थियेटर शानदार आवाज और नयी सुविधा से हैं लैसलाइफ रिपोर्टर.पटनाअगर आप टीवी के साथ होम थियेटर की बेहतरीन आवाज का आनंद लेना चाहते हैं, तो इसके लिए बाजार में एक से बढ़ कर एक हाेम थियेटरों की रेंज मौजूद है. सैमसंग, एलजी, पानासोनिक, सोनी के साथ करीब-करीब हर छोटी बड़ी कंपनियों ने अपने होम थियेटरों की बड़ी रेंज को मार्केट में उतारा है.कई खूबियां हैं मौजूदइलेक्ट्रॉनिक शोरूम आदित्य विजन के जीएम अनुज कुमार सिंह ने बताया कि इस फेस्टिव सीजन में सोनी के अलावा दूसरी कंपनियों के भी होम थियेटर की बड़ी रेंज मार्केट में है. अपने ब्रांड वैल्यू और खूबियों के दम पर लोग इनको पसंद कर रहे हैं. इनमें बॉक्स होम थियेटर के साथ ही टावर होम थियेटर भी बाजार में मौजूद है. एक हजार वाट पीएमपीओ वाले होम थियेटरों में कई रेंज हैं. 5.1 होम थियेटर में करीब बीस हजार और 19 हजार के कई होम थियेटर हैं जिनमें टीवी से जोड़ने की सुविधा के साथ ही ब्लूटूथ, यूएसबी, एनएफसी और सुपर मल्टी वीडियो फाइल फॉर्मेट की खूबी है. इन होम थियेटरों में सीडी, डीवीडी को भी टीवी से जोड़ कर प्ले किया जा सकता है.बाजार में आया ब्लूरेज होम थियेटरइस बार आवाज के बाजार में सोनी का होम थियेटर ब्लूरेज लोगों की खास पसंद बना हुआ है. करीब साठ हजार की कीमत वाले इस सिस्टम में एनएफसी, ब्लूटूथ से जोड़ने की सुविधा तो हैं ही साथ ही इसमें वाइ-फाइ कनेक्टिविटी भी दी गयी है. चार टावर स्पीकर्स वाले इस होम थियेटर को डिजाइन स्टाइलिश क्वार्ट्ज है और इसमें मैग्नेटिक फ्लूड स्पीकर है. एक हजार वाट पीएमपीओ वाले इस सिस्टम में थ्री-डी कंटेंट प्लेबैक के साथ ही इसका रियर स्पीकर वायरलेस है. इस सीरीज में करीब तीस हजार रूपये से लेकर साठ हजार तक के होम थियेटर हैं.थिरका देगा सैमसंग का होम डीजेहोम थियेटर के बाजार में सैमसंग की तरफ से प्रस्तुत किया गया होम डीजे आवाज के दम पर थिरकाने की पूरी कूबत रखता है. अनुज बताते हैं, सैमसंग की तरफ से प्रस्तुत किये गये इस मिनी होम डीजे में 1950 वाट आरएमएस की क्षमता है. इसमें डीजे इफेक्ट तो हैं ही साथ ही इससे ब्लूटूथ, कैसेट्स, पेन ड्राइव से पेन ड्राइव रिकॉर्डिंग की भी सुविधा दी गयी है.
BREAKING NEWS
आवाज के शौकिनों के लिए सजा बाजार
आवाज के शौकिनों के लिए सजा बाजारबाजार में आया एक से बढ़ कर एक होम थियेटर शानदार आवाज और नयी सुविधा से हैं लैसलाइफ रिपोर्टर.पटनाअगर आप टीवी के साथ होम थियेटर की बेहतरीन आवाज का आनंद लेना चाहते हैं, तो इसके लिए बाजार में एक से बढ़ कर एक हाेम थियेटरों की रेंज मौजूद है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement