एनआइटी के पांच कोर्सों को मिला एक्रीडेशनदो साल के लिए मिला एक्रीडेशनएनबीए की टीम ने किया था संस्थान का दौरालाइफ रिपोर्टर पटनानेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पटना के पांच कोर्सों को एक्रीडेशन मिल गया है. इंटीग्रेटेड कोर्सों में एक्रीडेशन मिलने से एनआइटी के स्टडी लेवल की गुणवत्ता पर और बेहतर मुहर लग गयी है. ज्ञात हो कि पिछले दिनों नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रीडेशन की टीम ने एनआइटी का दौरा किया था. इस बारे में पूरी जानकारी एनआइटी पटना के वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गयी है. एनबीए के सर्टिफिकेट के आधार पर अब एनआईटी पटना की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनेगी.स्टूडेंट्स को होगी सुविधाकोर्सों को एक्रीडेशन मिलने की बात को एनआइटी पटना के लिए बड़ी पहल बताते हुए संस्थान के एकेडमिक डीन प्रोफसर एलबी राय ने बताया कि इससे एनआइटी पटना के लिए प्रगति की राह और भी प्रशस्त हो गयी है. उन्होंने बताया कि जिन कोर्सों में एक्रीडेशन के लिए अप्लाई किया गया था उनमें सभी को एक्रीडेशन मिल गया है. हालांकि इन काेर्सों में पांच साल के एक्रीडेशन के लिए अप्लाई किया गया था लेकिन दो साल का ही मिला.विदेशों में आसान होगी राहनेशनल बोर्ड ऑफ एक्रीडिटेशन (एनबीए) की तरफ से कोर्सों को एक्रीडेशन मिलने के बाद एनआइटी पटना के स्टूडेंट्स के लिए विदेशों में जॉब और रहने की सुविधा की राह आसान हो गयी है. एनबीए की मान्यता का मतलब है कि एनआईटी पटना ने पढ़ाई में गुणवत्ता के क्षेत्र में लंबी छलांग लगाई है. इसका फायदा संस्थान और स्टूडेंट्स दोनों को ही होगी. दरअसल, एनबीए का सर्टिफिकेट लेने के लिए कॉलेजों को फैकल्टी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, लैब, उपकरण, पाठ्यक्रम सहित सभी सुविधाओं पर खरा उतरना होता है. ऐसे में एनबीए से सर्टिफिकेट मिलने के बाद यह स्पष्ट संकेत जाता है कि संस्थान में इस स्तर पर कोई कमी नहीं है. इसी का फायदा स्टूडेंट्स को नौकरी और आगे की पढ़ाई में मिलता है.सितंबर में एनबीए की टीम ने किया था दौराएनआइटी में 18 से 20 सितंबर के बीच एनबीए की टीम आई थी. अपने दौरे में टीम ने यहां लैब, फैकल्टी, इंफ्रास्ट्रक्चर का गहन अध्ययन किया. स्टूडेंट्स और फैकल्टी से अलग-अलग फीडबैक ली. इसके बाद टीम की तरफ से कमेटी में इसे रखा गया. जिसके बाद कमेटी ने दो साल के लिए इन कोर्सों के लिए मान्यता (एक्रीडिटेशन) दी है.फंडिंग में भी होगी आसानीदरअसल एक्रीडेशन की प्रक्रिया वाशिंगटन एकॉर्ड के तहत अनिवार्य जरूरत है. एमएचआरडी की तरफ से भी इस बाबत जरूरी दिशा निर्देश दिये गये थे. एक्रीडेशन के मिलने से अब एनआइटी पटना की ब्रांड वैल्यू तो बढ़ेगी ही साथ ही वर्ल्ड मार्केट से फंडिंग होने में सहूलियत होगी. इसके अलावा शार्ट टर्म कोर्स को बढ़ावा देने के लिए टीइक्यूआइपी के लिए होने वाल फंडिंग होने में सुविधा होगी. बॉक्स मैटरइन कोर्सों को मिली मान्यतासिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानक्सि एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग- एनआइटी के कोर्सों को एक्रीडेशन मिलना संस्थान के लिए बड़ी बात है. एनआइटी पटना टीयर वन श्रेणी के संस्थान में आता है. एक बार में पांच कोर्स को एक्रीडेशन मिला है. हालांकि अभी दो साल के लिए एक्रीडेशन मिला है. दो वर्ष बाद एक्रीडेशन के लिए फिर पहल होगी.प्रोफेसर एलबी राय, डीन एकेडमिक, एनआइटी पटना
BREAKING NEWS
एनआइटी के पांच कोर्सों को मिला एक्रीडेशन
एनआइटी के पांच कोर्सों को मिला एक्रीडेशनदो साल के लिए मिला एक्रीडेशनएनबीए की टीम ने किया था संस्थान का दौरालाइफ रिपोर्टर पटनानेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पटना के पांच कोर्सों को एक्रीडेशन मिल गया है. इंटीग्रेटेड कोर्सों में एक्रीडेशन मिलने से एनआइटी के स्टडी लेवल की गुणवत्ता पर और बेहतर मुहर लग गयी है. ज्ञात हो कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement