18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वास्तु विहार देगा सपनों का घर

वास्तु विहार देगा सपनों का घर लाइफ रिपोर्टर.पटनाचाहे करना हो व्यापार या लेना हो घर-बार, है ना अपना वास्तु विहार. एक विश्वस्तरीय टाउनशिप के साथ त्योहारी सीजन में अपने सपनों का घर वास्तु विहार से पाएं. इस त्यौहार के सीजन को खास बनाने के लिए अपना आशियाना प्रभात खबर के शॉपिंग फेस्टिवल के तहत वास्तु […]

वास्तु विहार देगा सपनों का घर लाइफ रिपोर्टर.पटनाचाहे करना हो व्यापार या लेना हो घर-बार, है ना अपना वास्तु विहार. एक विश्वस्तरीय टाउनशिप के साथ त्योहारी सीजन में अपने सपनों का घर वास्तु विहार से पाएं. इस त्यौहार के सीजन को खास बनाने के लिए अपना आशियाना प्रभात खबर के शॉपिंग फेस्टिवल के तहत वास्तु विहार आ कर पा सकते हैं. तो आइये, कम कीमत का लाभ उठाइये और वास्तु विहार को अपना आशियाना बनाइये. इन्हीं सब बातों की जानकारी देते हुए सोमवार को वास्तु विहार के ऑफिस के पास सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. यहां लोगों ने गीतों का आनंद उठाया और वास्तु विहार के सस्ते आशियाने के बारे में जानकारी भी प्राप्त की. बढ़ी दूर से आये हैं प्यार का तोहफा लाये हैं…, ये तेरा घर ये मेरा घर आदि गानों का श्रोताओं ने आनंद उठाया. ये ऑफर है मौजूद वास्तु विहार के बारे में बताते हुए जनरल मैनेजर गौतम अरुण ने कहा कि वास्तु विहार पूरे बिहार, झारखंड, उड़ीसा, यूपी, बंगाल से लेकर देश के लगभग आठ राज्यों के 62 से ज्यादा शहरों में अपना परचम लहरा चुका है. यह ग्राहकों की संतुष्टि एवं निष्ठा का परिणाम है. बिहार के लगभग सभी जिलों में वास्तु विहार टाउनशिप डेवलप कर रहा है. पटना, हाजीपुर, छपरा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया, मधुबनी, समस्तीपुर, जहानाबाद, आरा, बक्सर, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा के साथ तमाम जिलों में वास्तु विहार काम कर रहा है. पटना में गोला रोड में 12 प्रोजेक्ट हैंडओवर कर चुका है. सगुना मोड़ से दो किलोमीटर बाद करीब 600 घरों के डुप्लेक्स और अपार्टमेंट की कॉलोनी बन रही है. उसी से नजदीक मठीयापुर में 450 घरों की कॉलोनी बन रही है, जिसमें से बहुत सारे लोग अपना गृह प्रवेश कर चुके हैं और वहां रह रहे हैं. एम्स के नजदीक दो प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है. 800 घरों का प्रोजेक्ट चल रहा है, जो 2016 में हैंड ओवर कर दिया जायेगा. शिवाला मोड़ से दो किलोमीटर आगे डुप्लेक्स टाउनशिप का काम तेजी से चल रहा है, जो 2016 तक गृह प्रवेश के लिए तैयार हो जायेगा. यह पूरी तरह पहली डुप्लेक्स टाउनशिप है. दीवाली और छठ का ऑफर पूजा के इस सीजन में कंपनी ने अपने सभी बंगलों पर पांच प्रतिशत की छूट दी है. अभी 18 लाख में तीन बीएचके बंगलो, अपनी जमीन और घर के साथ 38 लाख में सात बीएचके बंगलो, 23.50 लाख में ड्युअल बंगलो लोगों को दिया जा रहा है. इसके साथ कॉलोनी में सारी सुविधा मिलेगी. वास्तु विहार के टॉउनशिप में आप अपना खुद का व्यवसाय भी कर सकते हैं. शॉप, क्लब, जिम, ब्यूटी पार्लर, हेल्थ सेंटर, रेस्त्रा आदि खोल सकते हैं. अभी वन बीएचके फ्लैट छह लाख में, टू बीएचके फ्लैट 11 लाख में और टू बीएचके बंगलो 15 लाख रुपये में खरीद सकते हैं. वास्तु विहार आवास के साथ-साथ बिजनेस सेंटर भी डेवलप कर रहा है. न्यू टाउन से किया जायेगा छोटे शहरों को डेवलप गौतम अरुण ने कहा कि आज सभी लोग ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों में आकर बसना चाहते हैं ताकि शिक्षा, स्वास्थ्य तथा रोजगारपरक कार्य किया जा सके. परंतु शहरों के भीतर सभी लोगों को बसाना संभव नहीं है, इसलिए छोटे-छोटे शहरों को उच्चस्तरीय टाउनशिप बनाना है. छोटे शहरों में उच्चस्तरीय सुविधाओं से युक्त टाउनशिप देना है. जहां कोई परेशानी नहीं हो. यहां चौड़ी सड़कें, कम्युनिटी हॉल, स्वीमिंग पूल एवं क्लब, 24 घंटे बिजली, 24 घंटे वाटर सप्लाई, शॉपिंग सेंटर, शिक्षा केंद्र आदि मौजूद होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें