प्रो अमर कुमार व गीता दि्वेदी को दिया गया फेयरवेल – हिंदी पीजी विभाग में आयोजित किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रोफेसर अमर कुमार सिंह व प्रो गीता द्विवेदी दोनों शनिवार को सेवानिवृत हो गये. पीयू के पीजी हिंदी विभाग में उन्हें सभी छात्रों व शिक्षकों ने फेयरवेल दिया. इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. तबला वादन व कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया गया. इस मौके पर पीयू के प्रतिकुलपति प्रो आरके वर्मा भी आये थे. विभागाध्यक्ष प्रो मटूकनाथ चौधरी स्वयं ही मंच का संचालन कर रहे थे. मौके पर सोशल साइंस के डीन प्रो रणविजय कुमार, मानविकी के डीन राधा मोहन सिंह, मानविकी के सारे विभागाध्यक्ष, पटना कॉलेज हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो शरदेंदू कुमार, साहित्यकार व कवि व विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो सुरेंद्र स्निग्ध, प्रो तरुण कुमार, नरेंद्र तिवारी, रामजीवन यादव समेत कई लोग मौजूद थे. अब सिर्फ दो शिक्षकों के भरोसे विभाग पटना विश्वविद्यालय का हिंदी पीजी विभाग में अब सिर्फ दो ही शिक्षक बच गये हैं. इन्हीं के भरोसे अब विभाग का पूरा दोरोमदार है. शिक्षकों की कमी से विभाग लंबे समय से जूझ रहा है. यही वजह है कि यहां हिंदी विषय में नामांकन में भी कमी आई है. शिक्षकों की कमी की वजह से विभाग में एक ही शिक्षक को ज्यादा से ज्यादा क्लास लेना होता है. ये दो शिक्षक भी वद्ध हो चुके हैं और अगले कुछ वर्षों में ये भी रिटायर हो जायेंगे. इसके अतिरिक्त यूजी विभागों में भी लगातार शिक्षकों की कमी है. इस वजह से वहां से भी शिक्षकों का ट्रांसफर संभव नहीं हो पा रहा है. प्रो तरुण कुमार पटना कॉलेज से यहां विशेष तौर पर यहां पढाने आते हैं. इसके अतिरिक्त जेआरएफ रिसर्च स्कालर का सहयोग लिया जाता है.
प्रो अमर कुमार व गीता द्विेदी को दिया गया फेयरवेल
प्रो अमर कुमार व गीता दि्वेदी को दिया गया फेयरवेल – हिंदी पीजी विभाग में आयोजित किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रोफेसर अमर कुमार सिंह व प्रो गीता द्विवेदी दोनों शनिवार को सेवानिवृत हो गये. पीयू के पीजी हिंदी विभाग में उन्हें सभी छात्रों व शिक्षकों ने फेयरवेल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement