21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंसर कॉपी में स्टूडेंट के नाम के साथ अब रोल नंबर भी रहेगा अंकित

आंसर कॉपी में स्टूडेंट के नाम के साथ अब रोल नंबर भी रहेगा अंकित सीबीएसइ ने 10वीं और 12वीं की आंसर काॅपी में किया बदलाव संवाददाता, पटनासेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) की ओर से इस बार बोर्ड परीक्षा में बदलाव किया जा रहा है. 2016 में होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के […]

आंसर कॉपी में स्टूडेंट के नाम के साथ अब रोल नंबर भी रहेगा अंकित सीबीएसइ ने 10वीं और 12वीं की आंसर काॅपी में किया बदलाव संवाददाता, पटनासेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) की ओर से इस बार बोर्ड परीक्षा में बदलाव किया जा रहा है. 2016 में होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के आंसर काॅपी में स्टूडेंट के नाम के साथ रोल नंबर और कॉपी नंबर भी अंकित रहेगा. ज्ञात हो कि अभी तक सीबीएसइ के बोर्ड परीक्षा में आंसर काॅपी के फर्स्ट पेज को हटा दिया जाता था. इसके बाद कोडिंग पर आंसर कॉपी का इवैल्यूएशन किया जाता था, लेकिन अब इस व्यवस्था में परिवर्तन किया जा रहा है. 2016 में होने वाले इवैल्यूएशन में आंसर काॅपी में स्टूडेंट के नाम के साथ सारी जानकारी अंकित होगी. सूचना के अधिकार को लेकर किया गया बदलावसीबीएसइ ने यह बदलाव सूचना के अधिकार के तहत होने वाली परेशानी को देखते हुए किया है. सीबीएसइ सूत्राें की माने तो सूचना के अधिकार के तहत स्टूडेंट द्वारा मांगी जाने वाली जानकारी में कई बार आंसर कॉपी की जरूरत होती है. ऐसे में कोडिंग से आंसर काॅपी को खोजना कठिन हो जाता है. संबंधित किसी स्टूडेंट को अगर आंसर काॅपी चाहिए तो ऐसे में काेडिंग से आंसर कॉपी उपलब्ध होने में कठिनाई होती है. इवैल्यूएशन में होती है कोडिंग की जरूरत सीबीएसइ के अनुसार आंसर कॉपी इवैल्यूएशन में ही केवल कोडिंग का काम होता है. इवैल्यूएशन के बाद कोडिंग का काम खत्म हो जाता है. ऐसे में आंसर कॉपी को कोडिंग के अनुसार खोजना कठिन होता है. पहले इवैल्यूएशन होने के बाद आंसर कॉपी की जरूरत नहीं होती थी, लेकिन अब हर साल दस से पंद्रह हजार के लगभग स्टूडेंट सूचना के अधिकार के तहत आंसर कॉपी की डिमांड करते है. ऐसे में आंसर कॉपी को बिना स्टूडेंट के नाम और रोल नंबर के खोजना कठिन होता है. कोटअभी तक आंसर कॉपी में स्टूडेंट का कोई परिचय नहीं होता था. कोडिंग पर ही कॉपी का इवैल्यूएशन होता था. लेकिन अब सूचना के अधिकार के तहत जानकारी देने में दिक्कतें आ रही है. ऐसे में यह व्यवस्था की जा रही है. सीबी सिंह, सचिव, पाटलिपुत्र सहोदया \\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें