18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल मसले पर मुंह खोलें पीएम : शिवानंद तिवारी

पटना : पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नेपाल के मसले पर अपनी जुबां खोलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश नेपाल पहली मर्तबा हमको दुश्मन की नज़र से देखने लगा है. नेपाल के साथ हमारा बेटी-रोटी का संबंध है. बिहार के बड़े इलाक़े का सरहद नेपाल के साथ […]

पटना : पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नेपाल के मसले पर अपनी जुबां खोलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश नेपाल पहली मर्तबा हमको दुश्मन की नज़र से देखने लगा है. नेपाल के साथ हमारा बेटी-रोटी का संबंध है. बिहार के बड़े इलाक़े का सरहद नेपाल के साथ लगा हुआ है. नेपाल की मौजूदा हालत को लेकर तमाम सरहदी इलाक़ा चिंतित है.
इधर, हमारे प्रधानमंत्री बिहार में दर-दर भटक रहे हैं. लेकिन, नेपाल को लेकर बिहारियों की चिंता की समझ उनमें नहीं दिख रही है. इस मसले पर अभी तक बिहार में उन्होंने अपना मुंह नहीं खोला है.
सच कहें तो मोदी सरकार घर और बाहर दोनो मोरचे पर एक असफल सरकार है.शिवानंद ने कहा कि, मोदी की चुप्पी के साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नेपाल की सरहद पर पाकिस्तान में दिवाली मनाये जाने अनुमान लगा रहे हैं. लेकिन, वह अपने भाषण में नेपाल का ज़िक्र तक नही करते. शायद उनको भारत-नेपाल रिश्ते की समझ ही नहीं है.
दरअसल, देश के अंदर कट्टरपंथी ताक़तों को शह देना ही इस सरकार का मुख्य काम हो गया है. देश में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है. इसलिए सत्ता के मद में मदांध मोदी सरकार को होश में लाने के लिए बिहार में पटकनी देने की ज़रूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें