पकड़ीदयाल : नीतीश कुमार बिना बराती के दूल्हा है, और बीच रास्ते से समधी भी भाग गये. अगड़े-पिछड़े की बात करने वाले नीतीश जी क्या बिहार का विकास समाज को बांटने से होगा. ये बातें पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पकड़ीदयाल पुरानी अस्पताल मैदान में एनडीए की सभा में अपने संबोधन में कही, जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री रहेंगे कोई माई का लाल आरक्षण खत्म नहीं कर सकता है.
चीन व पाकिस्तान अगर किसी से डरता है तो वह नरेंद्र मोदी है. अगर हमारी सरकार बनती है तो दिसंबर 16 तक हर घर में बिजली होगी. किसानों को खेती के लिए 12 घंटे बिजली मिलेगी. घर के लिए 24 घंटे बिजली मिलेगी. पांच वर्षो में हरेक गांव पक्की सड़क से जुड़ेगी.
आठ नवंबर को बिहार जंगल राज से मुक्त होगा: आठ नवंबर को बिहार जंगल राज मुक्त होगा: डा प्रेम संवाददाता, पटनापूर्व मंत्री व भाजपा के वरीय नेता डा प्रेम कुमार ने कहा है कि आठ नवंबर को बिहार में भाजपा की सरकार बनने के साथ ही बिहार जंगराज से मुक्त हो जायेगा. उन्होंने कहा है कि तीसरे चरण में एनडीए के पक्ष में भारी मतदान किया है.