Advertisement
अब जाकर मिला नेताजी को आराम
बुधवार को पटना जिले में वोटिंग खत्म होने के बाद सभी चौदह विधानसभा क्षेत्रों से खड़े उम्मीदवार अब मतगणना की तैयारी में जुट गये हैं. एएन कॉलेज स्थित काउंटिंग सेंटर पर पोल्ड इवीएम रखे जाने की प्रक्रिया की मॉनीटरिंग के बाद प्रत्याशियों ने अपना अधिकांश समय घर पर बिताया. इस दौरान उन्होंने मतदान का फीडबैक […]
बुधवार को पटना जिले में वोटिंग खत्म होने के बाद सभी चौदह विधानसभा क्षेत्रों से खड़े उम्मीदवार अब मतगणना की तैयारी में जुट गये हैं. एएन कॉलेज स्थित काउंटिंग सेंटर पर पोल्ड इवीएम रखे जाने की प्रक्रिया की मॉनीटरिंग के बाद प्रत्याशियों ने अपना अधिकांश समय घर पर बिताया. इस दौरान उन्होंने मतदान का फीडबैक लिया. कई इलाकों में खुद फोन कर बूथ वार वोटिंग की जानकारी भी ली. ग्रामीण क्षेत्रों के तमाम प्रत्याशियों ने भी पटना आकर एएन कॉलेज में स्ट्रांग रूम का इंतजाम देखा.
करीब एक माह तक चले जनंसपर्क अभियान में परिवार से दूर हुए प्रत्याशियों ने अपनी रूटीन को व्यवस्थित करने की कोशिश की. इस कड़ी में पत्नी व बच्चों को समय दिया. प्रत्याशियों का कहना था कि फिलहाल शारीरिक श्रम से राहत मिलेगी, लेकिन जब तक रिजल्ट नहीं आ जाता, मानसिक तनाव तो बना ही रहेगा. मतदान खत्म होने के बाद उनकी मनोदशा को समझने के लिए प्रभात खबर ने कुछ प्रमुख उम्मीदवारों से बातचीत की.
राजीव रंजन प्रसाद
जदयू
अभी फिजिकली रिलैक्स, मेंटली नहीं
दीघा के जदयू उम्मीदवार राजीव रंजन प्रसाद दोपहर में पुनाईचक के वीणाश्री अपार्टमेंट स्थित अपने फ्लैट पर बैठे थे. पत्नी व बच्चों से बातचीत कर रहे थे. पूछते ही कहा कि- अभी रिलैक्स कहां. फिजिकल रिलैक्स तो मिला, लेकिन मेंटली तो काउंटिंग के बाद ही. फिर बोले-रूटीन में कोई चेंज नहीं. आज भी सुबह चार बजे उठे और पूजा-पाठ करने के बाद अलग-अलग कार्यकर्ताओं को फोन कर फीडबैक लिया.
पार्टी के बड़े नेताओं को सूचना दी, फिर स्ट्रांग रूम की मॉनिटरिंग की. पत्नी रागिनी रंजन ने कहा कि जनसंपर्क के दौरान साथ में ही घूमती थी, मगर डिस्कस करने का मौका नहीं मिल पाता था. उन पर अब डिस्कस कर रहे हैं. उनके बच्चे आर्यमन श्रीवास्तव, निष्का रंजन, रिद्धिमा श्रीवास्तव और साली रजनी श्रीवास्तव भी लाइट मूड में दिखीं.
दानापुर
राज किशोर यादव
राजद
चिंता अब भी, पर वैसी भागमभाग नहीं
हाथीखाना मोड़ स्थित अपने आवास पर दो-तीन कार्यकर्ताओं के साथ बैठे थे दानापुर के राजद प्रत्याशी राजकिशोर यादव. चुनाव की चिंता अब भी, पर वैसी भागमभागी नहीं. चेहरे पर संतोष की लकीर. कार्यकर्ताओं से पूछते हैं- कहां कितना प्रतिशत वोट पड़ा. पहुंचते ही सबसे पहला सवाल किया-वोट पड़ने के बाद आराम महसूस कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि आज भागमभागी नहीं है. गुरुवार को सुबह उठकर पूजा-अर्चना करने के बाद अपने बच्चों व परिवार के साथ बैठकर नाश्ता किया. फिर अपने समर्थकों के साथ स्ट्रांग रूम जाकर जानकारी ली.
भाजपा
आशा सिन्हा
अरसे बाद परिवार के लोगों से अच्छे से मिली
दानापुर से भाजपा प्रत्याशी सह विधायक आशा सिन्हा ने बहुत दिनों बाद गुरुवार को अपने परिवार के लोगों के साथ समय बिताया. उन्होंने बताया कि सुबह पांच बजे उठना उनकी दिनचर्या है. चुनाव समाप्त होने के बाद आज दिन भर परिवार के साथ समय दी हूं.
आज भी अपने रिश्तेदार व कार्यकर्ताओं के साथ घर के हाॅल में बैठ कर चुनाव का फीडबैक लिया. रोजाना के भागदौड़ के बाद कुछ समय परिवार के लिए निकाल पायी हूं. चुनाव प्रचार में व्यस्त रहने के कारण टीवी भी नहीं देख पाती थी. आज समाचार देख पायी हूं.
कुम्हरार
कांग्रेस
अकील हैदर
सारा समय घर में बेटी व पत्नी के साथ गुजारा
कुम्हरार विस क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अकील हैदर मतदान के दूसरे दिन आराम से आठ बजे जागे और उसके बाद सबसे पहले घर पर आये कार्यकर्ताओं से मिल कर सभी बूथ का हाल जाना.
कार्यकर्ता से मिलने के बाद श्री हैदर पूरी तरह से चिंतामुक्त दिखे. जिन कार्यकर्ता को चुनाव के दौरान समय नहीं दे पाते थे, आज उनको सबसे अधिक समय दिया और हर बूथ का आकलन किया. ग्यारह बजे तक कार्यकर्ता से मिलने के बाद उन्होंने अपना सारा समय घर में बेटी व पत्नी के साथ गुजारा.
पटना सिटी
राजद
शाम तक मिलते रहे पार्टी नेताओं से
संतोष मेहता
बुधवार रात 12 बजे तक महागंठबंधन के नेताओं से विचार मंथन के बाद सोने गये पटना साहिब के राजद प्रत्याशी संतोष मेहता गुरुवार की सुबह छह बजे ही उठ गये. दरअसल राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पर जाना था, घर से साढ़े छह बजे तैयार होकर समर्थकों के साथ निकले प्रत्याशी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व सांसद आरसीपी सिंह ने मिले.
बांकीपुर
कांग्रेस
कुमार आशीष
भतीजे के साथ दूर की अपनी थकान
बांकीपुर से कांग्रेस प्रत्याशी कुमार आशीष गुरुवार को काफी रिलैक्स मूड में दिखे. हालांकि महीने भर चले जनसंपर्क की थकान उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही थी. चुनावी दिन की तरह आशीष सुबह-सुबह उठे और फिर जरूरी कार्य निबटाने के बाद मां, बहन और भाभी से बातचीत की.
नाश्ता करने के बाद पार्टी कार्यालय रवाना हो गये. वहां पर उन्होंने मतदान का फीडबैक दिया. दोपहर में आशीष वापस घर पहुंचे और इत्मीनान से खाना खाया और ढ़ाई साल के भतीजे के साथ खेले. आशीष ने कहा कि हर दिन जनसंपर्क कार्यों के चलते परिवार के लोगों से बात नहीं हो पा रही थी. आज जी भर कर भतीजे के साथ खेले और मां, भाभी, बहन से बात भी की. शाम को काफी पहले ही सो भी गये.
दीघा
भाजपा
संजीव चौरसिया
लंबे समय बाद परिवार के साथ नाश्ता
दीघा के भाजपा उम्मीदवार संजीव चौरसिया के खाजपुरा स्थित घर के बाहर बरामदे पर कार्यकर्ता बैठे थे. संजीव खुद उनसे मतदान की चर्चा कर रहे थे. बीच-बीच में आ रहे फोन भी अटेंड कर रहे थे. पूछते ही कहा, काफी दिन बाद पत्नी-बच्चों के साथ बातचीत हुई है. वरना, हम इधर और वो उधर जनसंपर्क में निकल जाती थीं. सच पूछें तो वो हमसे ज्यादा चुस्त रहीं.
कहा-रूटीन कुछ खास नहीं बदला. आज भी समय पर उठें. हां, परिवार के साथ जलपान जरूर किया. फिर एएन कॉलेज में शिड्यूलिंग करा कर लौट आये. कार्यकर्ताओं को घर बुलाया है. उनको धन्यवाद देंगे और फीडबैक भी लेंगे. उन्होंने कहा कि अब तक मिले फीडबैक काफी सकारात्मक हैं. परिणाम आने तक पार्टी ने दूसरे क्षेत्र में जाकर प्रचार कार्यक्रम तय किया है, उसे पूरा करेंगे.
फतुहा
लोजपा
सत्येंद्र कुमार सिंह
दूर-दूर से मिलने पहुंचे कार्यकर्ता
लोजपा प्रत्याशी सत्येन्द्र कुमार सिंह पटना के बोरिंग रोड स्थित अपने आवास पर अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ सुबह से शाम तक फीडबैक लेने में व्यस्त रहे. सुबह से ही अलावलपुर, दौलतपुर, पियरिया, फतेहपुर, फतुहा, सम्पतचक, गौरीचक, सबलपुर सहित दर्जनों गांव के लोजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक आवास पर जमे थे. कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों का स्वागत कर उन्होंने चुनाव में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. बुधवार देर रात तक वे अपने समर्थकों से वोटिंग का गणित लेते रहे.
राजद
रामानंद यादव
घर के बाहर ही लगा लिया चौपाल
फतुहा विस क्षेत्र से महागंठबंधन प्रत्याशी रामानंद यादव चुनाव के बाद भी आराम नहीं कर पाये. सुबह में उनके घर मोजीपुर के बाहर मिलने वालों की भीड़ लग गयी. घर के बाहर लगे चौपाल पर कार्यकर्ता विधायक का इंतजार करने लगे और वह भी सुबह में फ्रेश होकर कार्यकर्ताओं के बीच आकर उनकी बातों को सुनने लगे.
हर कार्यकर्ता उनको बूथ के बारे में जानकारी दे रहा था और वह भी हर बूथ की जानकारी बड़े ध्यान से ले रहे थे. कार्यकर्ता काफी उत्साहित थे और दिन भर उनसे मिलने वालों की भीड़ उनके घर के बाहर लगी रही.
मनेर
राजद
भाई वीरेंद्र स्ट्रांग रूम का भी लिया जायजा लेने पहुंचा
मनेर के राजद उम्मीदवार भाई वीरेंद्र भी अपने चुनाव क्षेत्र से निकल कर सुबह सुबह पटना पहुंचे गये. पटना पहुंचते ही सबसे पहले उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से स्ट्रांग रूम का हाल चाल लिया और फिर खुद जाकर भी स्थिति देखी. एएन कॉलेज से वापस लौटने पर भाई वीरेंद्र हार्डिंग रोड के हज भवन के समीप स्थित अपने आवास पर भी पहुंचे और कार्यकर्ताओं से आगे की रणनीति पर चर्चा की.
मोकामा
बच्चों की पढ़ाई की जानकारी ली
जअपा
ललन सिंह
तीसरे चरण के मतदान के बाद जन अधिकार पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े ललन सिंह अपने कार्यकर्ताओं मिलने में व्यस्त दिखे. मतदान प्रक्रिया खत्म होने के बाद रात में सो गये और सुबह उठकर पूजा-पाठ कर अपने बच्चों से मिला. उनकी पढ़ाई की जानकारी लेने के बाद वह अपने चुनाव कार्यलय सांई सदन पहुचे. कार्यकर्ताओं से दो-तीन घंटे के मिले.
लोजपा
कन्हैया सिंह
सगे-संबंधियों से मिले
एनडीए के लोजपा प्रत्याशी कन्हैया सिंह ने दिनभर अपने दोस्तों के साथ मुलाकत की. उन्होंने कहा कि कई दिनों के बाद अपने साथियों और संबंधियों से मुलाकात की है. एक-महीने की भागदौड़ के बाद आज थोड़ा रिलैक्स मिला है. अपने कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मतदान के बारे में जानकारी भी ली, फिर दो घंटों के बाद पटना चले गये.
भाजपा
रणविजय सिंह
लोगों से बात कर रिलैक्स
बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया गुरुवार सुबह ही घोसवरी स्थित अपने कार्यालय पहुंच गये और लोगों के बीच बैठ गये. चुनावी गणित के साथ हंसी-मजाक कर एक माह की थकान उतारने में व्यस्त लल्लू मुखिया कहते हैं कि लोगों के साथ बैठकी करना शौक है, इसी बहाने टेंशन दूर कर रहे हैं.
कुम्हरार
अरुण कुमार सिन्हा
रिलैक्स हूं, सुस्ती-सी लग रही है खूब सोया हूं, बागबानी भी की
चार महीने की व्यस्त दिनचर्या के बाद कुम्हरार विस क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी अरुण कुमार सिन्हा गुरुवार को रिलैक्स मूड में थे. सुबह लेट से उठने के साथ उनका रूटीन शुरू हुआ. दिनभर मिलने-जुलने वाले आते रहे और बातों का सिलसिला जारी रहा. ना कहीं जाने की हड़बड़ी और ना कोई कार्यक्रम, बस अपने मूड के अनुसार काम करना था. उन्होंने बताया कि काफी दिनों बाद पूरे दिन घर में रहा हूं. सुबह देरी से उठा. देरी से नहाया भी. बहुत दिनों बाद बागबानी भी की.
राम विलास इंक्लेव में बागवानी करते हुए अरुण सिन्हा ने बताया कि व्यस्त ड्यूटी के कारण इन चीजों पर ध्यान ही नहीं दे पा रहा था. रिलैक्स होने के साथ उन्होंने पार्टी संबंधित कुछ रूटीन काम भी किये. पोलिंग संबंधित काम के अलावा खर्च का पूरा ब्योरा भी शामिल था. उन्होंने बताया कि एक दिन के आराम के बाद शुक्रवार से फिर वही रूटीन शुरू हो जायेगी. अभी दो चरण का चुनाव बाकी है, जिनमें उम्मीदवार के लिए प्रचार आदि का काम देखना है.
बांकीपुर
नितिन नवीन
सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लिया
बांकीपुर से भाजपा उम्मीदवार नितिन नवीन मतदान खत्म होने के बाद भी काफी व्यस्त नजर आये. प्रतिदिन की तरह सुबह उठने के बाद नितिन ने सबसे पहले कार्यकर्ताओं से फोन पर बातचीत की और फिर एएन कॉलेज पहुंच कर वज्रगृह का जायजा लिया.
दोपहर में चुनाव कार्यालय पहुंचे. बीच में कुछ देर के लिए घर गये, लेकिन फिर पार्टी कार्यालय लौट आये. शाम चार बजे के बाद किसी पार्टी कार्यकर्ता के
यहां सार्वजनिक कार्यक्रम में चले
गये. पार्टी कार्यकर्ताओं के लगातार आ रहे फोन से तंग होकर उन्होंने बीच में फोन उठाना भी छोड़ दिया. उनके चुनावी पीआरओ के मुताबिक मतदान के
बाद भी रूटीन कार्यक्रमों के चलते उनको राहत नहीं मिल पायी. मतगणना आने तक चुनावी व्यस्तता तो बनी ही रहेगी.
पटना सिटी
नंदकिशोर यादव
सुबह होते ही चुनाव प्रचार के लिए भरी उड़ान
प्रदेश की सियासत में व्यस्त रहने वाले पटना साहिब में भाजपा प्रत्याशी व नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव बुधवार की रात लगभग साढ़े 11 बजे तक पार्टी कार्यालय में बैठ कर कार्यकर्ताओं पोलिंग रिपोर्ट की स्थिति का आकलन किया. फिर वहां से सरकारी आवास पहुंचे. गुरुवार की सुबह छह बजे से उठ कर तैयारी में जुट गये. दरअसल नेता प्रतिपक्ष की दरंभगा व बेतिया में चुनावी सभा थी, इसके लिए उनको हेलीकॉप्टर से उड़ान भरना था. भाजपा प्रत्याशी ने बताया कि दरंभगा के अलीनगर व केवटी व बेतिया के नौतन में चुनावी सभा को संबोधित करने निकल गये. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अब चुनाव नतीजों के बाद ही रिलैक्स महसूस होगा. अभी तो हर दिन चुनाव प्रचार के चौथे व पांचवें चरण में जाना है.
तेजप्रताप और तेजस्वी ने भी कीं बैठकें
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के दोनों बेटे तेज प्रताप यादव व तेजस्वी यादव तीसरे चरण के मतदान के बाद गुरुवार को दिनभर अपने-अपने क्षेत्र से नफा-नुकसान का रिपोर्ट लेने में जुटे रहे. तेज प्रताप यादव महुआ से, जबकि तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से महागंठबंधन की ओर से राजद के प्रत्याशी थे. दोनों ने अपने क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक की.
गुरुवार को तेज प्रताप यादव व तेजस्वी यादव ने अपने-अपने क्षेत्र के वरीय नेताओं और खास कार्यकर्ताओं को 10 सर्कुलर रोड बुलाकर एक-एक पंचायत के मतदान पैटर्न पर चर्चा की.
हर बूथ के बारे में जानकारी ली गयी कि कहीं किसी महागंठबंधन कार्यकर्ता को परेशानी तो नहीं हुई. सुबह से शाम तक स्वत: दोनों क्षेत्रों के लोग भी 10 सर्कुलर रोड आकर तेज प्रताप यादव व तेज प्रताप यादव से मुलाकात कर मतदान के संबंध में जानकारी देते रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement