Advertisement
पटना साहिब : खामोश मतदाताओं ने चुना अपना विधायक
पटना सिटी :मतदाताओं ने अपनी खामोशी के बीच पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के 314 मतदान केंद्रों पर अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट कर उनकी किस्मत को इवीएम में बंद कर दिया. किसी मतदान केंद्र पर सुबह से ही लंबी कतार लगी थी, तो कहीं इक्का-दुक्का मतदाता ही आ रहे थे. धीरे-धीरे उत्साह बढ़ता गया, महिलाओं […]
पटना सिटी :मतदाताओं ने अपनी खामोशी के बीच पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के 314 मतदान केंद्रों पर अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट कर उनकी किस्मत को इवीएम में बंद कर दिया. किसी मतदान केंद्र पर सुबह से ही लंबी कतार लगी थी, तो कहीं इक्का-दुक्का मतदाता ही आ रहे थे. धीरे-धीरे उत्साह बढ़ता गया, महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर महापर्व में हिस्सा लिया. इधर, गंगा नदी में नाव के परिचालन पर रोक थी, नदी में गश्ती की व्यवस्था होने से तट पर भी पुलिस की चौकसी रही. हालांकि सड़कों पर दुपहिया वाहन आराम से आ-जा रहे थे.
इवीएम में गड़बड़ी के बाद करना पड़ा इंतजार : सुबह सात बजे से वाेटिंग शुरू होते ही कुछ बूथों पर इवीएम में तकनीकी खराबी की शिकायत मिली, जिससे लोगों को कुछ देर इंतजार करना पड़ा. मतदान केंद्र दस व 13 पर उर्दू मध्य विद्यालय नरकट घाट, बूथ संख्या 22 पर मध्य विद्यालय और बूथ संख्या 38 पर बबुआगंज मध्य विद्यालय, बूथ संख्या 27 व 28 मध्य विद्यालय मिरदाहा टोली, जालान उच्च विद्यालय व पीरदमडि़या समेत अन्य 17 जगहों पर इवीएम में गड़बड़ी के कारण मतदान एक से डेढ़ घंटे तक बाधित रहा. बाद में पहुंचे सेक्टर अधिकारियों ने इवीएम बदल दिया.
वातानुकूलित थे दो मतदान केंद्र :
अनुमंडल कार्यालय परिसर में बने तीन मतदान केंद्रों में दो मतदान केंद्र मॉडल थे, जिसमें वातानुकूलित कमरे के अंदर दो मतदान केंद्र थे. बूथ संख्या 68 सब रजिस्ट्री कार्यालय व बूथ संख्या 69 सब रजिस्ट्री कार्यालय वातानुकूलित कमरे के अंदर बने थे. बूथ संख्या 70 भी इसी कैंपस में था. एसडीओ अनिल राय व दंडाधिकारी उमेश कुमार सिंह ने व्यवस्था का निरीक्षण कर मतदान आरंभ कराया. केंद्र पर प्रशासन की ओर से मतदाताओं के लिए पानी और वोटिंग के बाद चाॅकलेट की व्यवस्था की गयी थी.
बंद रहीं सिटी की मंडियां : चुनाव को लेकर पटना की व्यापारिक मंडियां बंद रहीं. किराना मंडी मारूफगंज, अनाज मंडी मसूरगंज, महाराजगंज के साथ सौंदर्य प्रसाधन मंडी मच्छरहट्टा के साथ सर्राफा मंडियों में भी कारोबार ठप रहा.
दुकान व चौक-चौराहों पर गणित बिठाते रहे लोग
मतदान समाप्ति के बाद सड़कों व मंडियों में बंद दुकान के बाहर बैठे लोग चुनाव के समीकरण को समझने में लगे थे. लोगों के बीच चर्चा इस बात की थी कि किस बूथ पर किसके पक्ष में अधिक मतदान हुआ, कौन प्रत्याशी किस बूथ से लीड करेगा. अशोक राजपथ में मच्छरट्टा, चौक, झाउगंज, पश्चिम दरवाजा समेत अन्य जगहों पर लाेग हार-जीत की तस्वीर बना रहे थे़
विरोध में नारेबाजी, चार गिरफ्तार, मिली जमानत
गुरु गोविंद सिंह पथ में चौकशिकारपुर के पास उच्च विद्यालय के पास एक दल का झंडा लगे कार्यालय को देख बैठे नगर पुलिस अधीक्षक सायली धूरत सबला राम व डीएसपी हरि मोहन शुक्ला ने तीन को हिरासत में ले लिया. भाजपा के गोविंद कानोडिया, नवल किशोर सिन्हा व एक अन्य को पुलिस के हवाले कर दिया गया, पर बाद में जमानत दिया गया़
निशान दिखाने को दिखी बेताबी
पटना सिटी
पटना सिटी के सुल्तानगंज थाना के बीएनआर मुहल्ले की रहनेवाली 85 वर्षीय विंदा देवी का वोट के प्रति उत्साह देखते ही बन रहा था. अपने छोटे बेटे रतन कुमार के साथ वे मोटरसाइकिल पर बैठकर अपने मतदान केंद्र चौधरी टोला मध्य विद्यालय पहुंचती हैं. वोट देकर बाहर निकलने पर बताती हैं कि बढ़ती उम्र व बीमारी के कारण पैदल चलने में असमर्थ हूं, पर लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होना कभी नहीं भूलती.
पश्चिम बंगाल से आते हैं वोट डालने : पश्चिम बंगाल के हल्दिया में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे निशांत अपना वोट डालना कभी नहीं भूलते. वो हर बार वोट डालने पटना सिटी के चौधरी टोला स्थित अपने घर आते हैं. उनका कहना है कि हर किसी को अपना वोट डालना चाहिए, क्योंकि किसी भी प्रत्याशी की हार या जीत एक वोट से भी हो सकती है.
पहली बार डाला वोट, खुशी का ठिकाना नहीं : साइंस कॉलेज से बीएससी फिजिक्स की पढ़ाई कर रही नित्या कुमारी की खुशी का ठिकाना नहीं था. चौधरी टोला मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र से वोट डालकर निकलते वक्त उसकी खुशी दिख रही थी. उसने निशान दिखाते हुए कहा कि पहली बार वोट डालकर मैं भी लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement