21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के कारण नहीं चली बूथ लूटेरों की

चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के कारण नहीं चली बूथ लूटेरों की -पटना जिला में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न संवाददाता, पटना पटना जिले के तमाम विधान सभा क्षेत्रों में एक-दो घटनाओं को छोड़ कर मतदान शांतिपूर्ण हुआ. मसौढ़ी के बूथ संख्या 88 छोड़ कर कहीं भी दो गुटों के बीच भिड़ंत नहीं हुई और कहीं भी गोलीबारी की […]

चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के कारण नहीं चली बूथ लूटेरों की -पटना जिला में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न संवाददाता, पटना पटना जिले के तमाम विधान सभा क्षेत्रों में एक-दो घटनाओं को छोड़ कर मतदान शांतिपूर्ण हुआ. मसौढ़ी के बूथ संख्या 88 छोड़ कर कहीं भी दो गुटों के बीच भिड़ंत नहीं हुई और कहीं भी गोलीबारी की घटना सामने नहीं आयी. सड़क से लेकर बूथ तक सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था के कारण बूथ लूटेरों या फिर असामाजिक तत्वों की नहीं चली. फतुहा विधानसभा के महागठबंधन प्रत्याशी रामानंद यादव की गाड़ी पर पियरिया गांव में हमला किया गया और तोड़-फोड़ की गयी तो पालीगंज के बूथ संख्या 184 पर मतदाताओं को पैसा बांटने के आरोप में एक पंचायत समिति के सदस्य को पकड़ा गया. मोकामा में विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया, हालांकि फिर छोड़ दिया. कंकड़बाग, मैनपुरा, राजीव नगर, फतुहा, फुलवारीशरीफ आदि में इवीएम के खराब होने की शिकायत आयी और लोगों ने हंगामा किया. इसके साथ ही अनिशाबाद, राजापुर मैनपुरा व अन्य कुछ बूथों पर मतदाता सूची में नाम न होने के बाद हंगामा किया. दानापुर में बूथ संख्या 189 पर नाम नहीं होने पर मतदाताओं ने सड़क भी जाम कर दिया. इन सब छोटी-मोटी घटनाओं के अलावा कहीं भी कोई गड़बड़ी नहीं हुई और मतदान पटना में अन्य जगहों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें